कार चालक से मारपीट और लूट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
बिलकिसगंज थाने में अपहरण और लूट का एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ। बीती रात तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक कार चालक को अगवा किया। बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट कर लूट की। बदमाशों ने उसका फोन, रुपये और कार छीन ली और उसको खुरानिया गांव के चार मंडली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास फेंककर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पीड़ित योगेश यादव सुभाष नगर भोपाल का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि तीन युवकों ने उससे आईएसबीटी से रातीबड़ तक गाड़ी को 500 रुपये किराए पर बुक किया था। रातीबड़ पहुंचने के बाद तीनों युवकों ने उससे आगे सरवर के पास फार्म हाउस पर 200 रुपये में छोड़ने की बात की थी। वहां जाते वक्त रात करीब 2: 30 बजे तीनों युवकों ने उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की।
इस दौरान गाड़ी में पीछे बैठे युवक ने ड्राइवर योगेश के गले में कपड़ा बांधकर उसे पीछे खींचा। इसके बाद ड्राइवर योगेश के हाथ-पैर बांधकर चार मंडली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास सूनसान जगह पर फेंककर चले गए। इस दौरान तीनों बदमाश युवक उसका मोबाइल, पैसे और चारपहिया वाहन लेकर फरार हो गए।
ड्राइवर योगेश जैसे तैसे बिलकिसगंज थाने पहुंचा और तीनों बदमाश युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया है। जीरो मामला पंजीबद्ध कर संबंधित थाना रातीबड़ को स्थानांतरित कर दिया है।
Comments