upsc-chairperson-manoj-soni-resigns:-मनोज-सोनी-ने-कार्यकाल-खत्म-होने-से-पांच-साल-पहले-ही-दिया-इस्तीफा
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार,कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है. उनका कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था. UPSC chairman Manoj Soni tenders resignation due to personal reasons. His resignation has not been accepted yet: Department of Personnel and Training (DoPT) Sources — ANI (@ANI) July 20, 2024 कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. यूपीएससी अध्यक्ष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए करीब 15 दिन पहले इस्तीफा सौंप दिया था. इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. इस्तीफे का पूजा खेडकर से जुड़े विवाद से कोई नाता नहीं यूपीएससी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं थे मनोज सोनी प्रख्यात शिक्षाविद् सोनी की उम्र 59 साल की है. उन्होंने 28 जून, 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था. 16 मई, 2023 को यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. उनका कार्यकाल 15 मई, 2029 को समाप्त होना था. खबरों की मानें तो सोनी यूपीएससी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं थे. उन्होंने पद से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था, लेकिन तब उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया था. जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, मनोज सोनी अब ‘सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों’ पर अधिक वक्त देना चाहते हैं. यूपीएससी में अपनी नियुक्ति से पहले सोनी ने कुलपति के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए थे. किसी विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे मनोज सोनी मनोज सोनी ने 1 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (बीएओयू), गुजरात के कुलपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल और अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (एमएसयू) के कुलपति के रूप में 1 कार्यकाल पूरा किया. एमएसयू में नियुक्त होने के दौरान सोनी भारत में किसी विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे. (इनपुट पीटीआई)

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार,कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है. उनका कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था.

UPSC chairman Manoj Soni tenders resignation due to personal reasons. His resignation has not been accepted yet: Department of Personnel and Training (DoPT) Sources

— ANI (@ANI) July 20, 2024 कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. यूपीएससी अध्यक्ष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए करीब 15 दिन पहले इस्तीफा सौंप दिया था. इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.

इस्तीफे का पूजा खेडकर से जुड़े विवाद से कोई नाता नहीं यूपीएससी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं थे मनोज सोनी प्रख्यात शिक्षाविद् सोनी की उम्र 59 साल की है. उन्होंने 28 जून, 2017 को आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था. 16 मई, 2023 को यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. उनका कार्यकाल 15 मई, 2029 को समाप्त होना था. खबरों की मानें तो सोनी यूपीएससी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं थे. उन्होंने पद से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था, लेकिन तब उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया था.

जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, मनोज सोनी अब ‘सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों’ पर अधिक वक्त देना चाहते हैं. यूपीएससी में अपनी नियुक्ति से पहले सोनी ने कुलपति के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए थे.

किसी विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे मनोज सोनी मनोज सोनी ने 1 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (बीएओयू), गुजरात के कुलपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल और अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (एमएसयू) के कुलपति के रूप में 1 कार्यकाल पूरा किया. एमएसयू में नियुक्त होने के दौरान सोनी भारत में किसी विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे.
(इनपुट पीटीआई)