maharashtra-weather-:-महाराष्ट्र-में-भारी-बारिश-का-दौर-जारी,-विदर्भ-से-लेकर-मुंबई-भारी-तक-अलर्ट
Maharashtra News: महाराष्ट्र में जारी बारिश के हाई अलर्ट बीच भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. आगामी दो दिनों के लिए क्षेत्रीय मौसम विभाग ने नागपुर सहित विदर्भ के अन्य कई जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया गया है. बताते चलें कि विदर्भ के साथ साथ मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर में जलभराव की स्थिति के चलते कई सड़कें बंद कर दी गई हैं और कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. मुंबई के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक शहर में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के विदर्भ में कहीं ‘येलो’ तो कहीं ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी विदर्भ क्षेत्र के मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को आगमी दिनों के लिए मौसम की जानकारी दी. अधिकारीयों ने कहा चार दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कई गांवों के निवासियों को आसपास के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की संभावना के बारे में चेतावनी दी गई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नागपुर ने नागपुर, वर्धा, बुलढाणा, गोंदिया के लिए अगले चार दिनों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, अमरावती के लिए तीन दिनों के लिए और यवतमाल, बुलढाणा, अकोला और वाशिम के लिए दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार के लिए चंद्रपुर, गढ़चिरौली और यवतमाल के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया गया है. Also Read: Delhi News: येलो लाइन में बदली गई मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने दी जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी भारतीय मौसम विभाग ने आज शनिवार 20 जुलाई के लिए देश के 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इसमें कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय और आंतरिक दक्षिण कर्नाटक, गुजरात में अगले 4 दिनों के दौरान बहुत भारी वर्षा की संभावना है. Also Read: Sarkari Naukri: SBI में 1040 पदों के लिए आवेदन शुरू, 60 लाख तक होगी सालाना सैलरी

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Maharashtra News: महाराष्ट्र में जारी बारिश के हाई अलर्ट बीच भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. आगामी दो दिनों के लिए क्षेत्रीय मौसम विभाग ने नागपुर सहित विदर्भ के अन्य कई जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया गया है. बताते चलें कि विदर्भ के साथ साथ मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर में जलभराव की स्थिति के चलते कई सड़कें बंद कर दी गई हैं और कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. मुंबई के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक शहर में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र के विदर्भ में कहीं ‘येलो’ तो कहीं ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी विदर्भ क्षेत्र के मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को आगमी दिनों के लिए मौसम की जानकारी दी. अधिकारीयों ने कहा चार दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कई गांवों के निवासियों को आसपास के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की संभावना के बारे में चेतावनी दी गई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नागपुर ने नागपुर, वर्धा, बुलढाणा, गोंदिया के लिए अगले चार दिनों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, अमरावती के लिए तीन दिनों के लिए और यवतमाल, बुलढाणा, अकोला और वाशिम के लिए दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार के लिए चंद्रपुर, गढ़चिरौली और यवतमाल के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया गया है.

Also Read: Delhi News: येलो लाइन में बदली गई मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने दी जानकारी

भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी भारतीय मौसम विभाग ने आज शनिवार 20 जुलाई के लिए देश के 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इसमें कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय और आंतरिक दक्षिण कर्नाटक, गुजरात में अगले 4 दिनों के दौरान बहुत भारी वर्षा की संभावना है.

Also Read: Sarkari Naukri: SBI में 1040 पदों के लिए आवेदन शुरू, 60 लाख तक होगी सालाना सैलरी