ujjain-news:-चतुर्दशी-की-भस्मारती-में-भांग-और-ड्रायफ्रूट-से-सजे-बाबा-महाकाल,-मस्तक-पर-लगाया-त्रिपुंड
विस्तार Follow Us विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और शनिवार के महासंयोग पर आज सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियो ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को भांग और ड्रायफ्रूट से सजाया गया। उनके मस्तक पर त्रिपुंड के साथ एक और सूर्य तो दूसरी और चंद्रमा से भी सजाया गया। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया। मंदिर के विकास कार्यों हेतु नगद राशि दान की श्री महाकालेश्वर मंदिर में आए दीपक के.मुरलीधर शाह द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों हेतु रुपये 3 लाख की नगद राशि दान की गय। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित कर दानदाता का सम्मान किया गया व रसीद प्रदान की। भस्म आरती में कुछ इस प्रकार हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार... बाबा महाकाल के दर्शन करना है श्रद्धा भस्म आरती में कुछ इस प्रकार हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार... बाबा महाकाल के दर्शन करना है श्रद्धा

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विस्तार Follow Us

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और शनिवार के महासंयोग पर आज सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियो ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया।

आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को भांग और ड्रायफ्रूट से सजाया गया। उनके मस्तक पर त्रिपुंड के साथ एक और सूर्य तो दूसरी और चंद्रमा से भी सजाया गया। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

मंदिर के विकास कार्यों हेतु नगद राशि दान की
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आए दीपक के.मुरलीधर शाह द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों हेतु रुपये 3 लाख की नगद राशि दान की गय। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित कर दानदाता का सम्मान किया गया व रसीद प्रदान की।

भस्म आरती में कुछ इस प्रकार हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार… बाबा महाकाल के दर्शन करना है श्रद्धा

भस्म आरती में कुछ इस प्रकार हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार… बाबा महाकाल के दर्शन करना है श्रद्धा

Posted in MP