guru-purnima-2024:-गुरु-पूर्णिमा-पर-बड़े-आयोजन-होंगे,-302-वर्षों-से-चल-रही-गुरु-गादी-परंपरा-का-निर्वहन-करेंगे
गुरु पूर्णिमा पर इंदौर में होंगे बड़े भक्ति आयोजन। - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर विस्तार Follow Us पंचकुइया स्थित श्री राम मंदिर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा। 302 वर्षों की प्राचीन गुरु गादी परंपरा का निर्वहन होगा। गुरु पूर्णिमा पर सबसे पहले साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मणदास महाराज सहित चार पूर्व श्रीमहंतो का पाद पूजन होगा, उसके बाद वर्तमान पंचकुइया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज का गुरु पाद पूजन शिष्य करेंगे। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पर सुबह 08 बजे गुरु गादी परंपरा के अनुसार इस मंदिर के प्रथम श्रीमहंत प्रहलादास महाराज, द्धितीय श्रीमहंत ठाकुरदास महाराज, तृतीय श्रीमहंत मोहनदास महाराज, चतुर्थ श्रीमहंत बालमुकन्ददास महाराज और पांचवें श्रीमहंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज की चरण पादुका का पूजन वेद मंत्रों के बीच किया जाएगा। उसके पश्चात मंदिर के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर रामगोपालदास महाराज का साधु संतो के सानिध्य में आचार्य व पंडितों के वैदिक मन्त्रोच्चार से भक्तों द्वारा गुरु पाद पूजन विधि विधान से किया जाएगा व महाराज का तिलक लगाकर भक्त आरती उतारेंगे व भक्तों को गुरु दीक्षा का मंत्र भी दिया जाएगा। भगवान टीकमजी महाराज का दरबार भी मोगरे के फूलों से सजेगा। गुरु पाद पूजन का सिलसिला सुबह 9 बजे से देर शाम लगातर चलेगा।   श्री राम मंदिर पंचकुइया आश्रम में गुरू गादी परंपरा का लगातर निर्वाह हो रहा है और निरंतर यह परंपरा का निर्वाह होता रहेगा। साकेतवासी महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज पांचवें श्रीमहंत के रूप में कई सदी से चली आ रही गुरु गादी परपंरा का निर्वाह कर रहे थे। वह राम नाम की गुरु दक्षिणा देकर शिष्यों को गुरु की महिमा के पदचिन्हों पर चलने की शिक्षा दे रहे थे। दिसंबर 2022 में उनका साकेतवास हो गया। गुरु लक्ष्मणदास के शरीर छोड़ने के बाद मंदिर की गुरु गादी की चादर श्रीमहंत रामगोपालदास महाराज को ओढ़ाई, रामगोपाल दास महाराज छटवे श्रीमहंत के रूप में 302 वर्षों से चली आ रही गुरु गादी परंपरा का लगातार निर्वाह कर रहे हैं। गुरु गादी का पूजन करने के लिए इंदौर सहित पूरे प्रदेश भर के भक्तों का जमावड़ा लगेगा। राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज की चरण पादुका का पूजन करेंगे भक्त रघुनाथपुरम स्थित राम मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई, रविवार को आयोजित होगा। जिसमें श्रीमद जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज की चरण पादुका का पूजन साधु संतों सहित भक्त करेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष जानकीवल्लभ दास महाराज व महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा पर सुबह 8 बजे भगवान सीता सर्वेश्वर श्री राम दरबार का वेद मंत्रों के बीच अभिषेक पूजन होगा। उसके बाद विशेष श्रृंगार होगा। सुबह 10 बजे श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज का  साधु संतो द्वारा वेद मंत्रों के बीच गुरु पाद चरण पादुका पूजन किया जाएगा उसके बाद भक्त महाराजश्री की चरण पादुका का पूजन करेंगे। 300 वर्ष पुराने श्री राम मंदिर की गुरु गादी पर श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज विराजमान हैं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरु पूर्णिमा पर इंदौर में होंगे बड़े भक्ति आयोजन। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर

विस्तार Follow Us

पंचकुइया स्थित श्री राम मंदिर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा। 302 वर्षों की प्राचीन गुरु गादी परंपरा का निर्वहन होगा। गुरु पूर्णिमा पर सबसे पहले साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मणदास महाराज सहित चार पूर्व श्रीमहंतो का पाद पूजन होगा, उसके बाद वर्तमान पंचकुइया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज का गुरु पाद पूजन शिष्य करेंगे।

रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पर सुबह 08 बजे गुरु गादी परंपरा के अनुसार इस मंदिर के प्रथम श्रीमहंत प्रहलादास महाराज, द्धितीय श्रीमहंत ठाकुरदास महाराज, तृतीय श्रीमहंत मोहनदास महाराज, चतुर्थ श्रीमहंत बालमुकन्ददास महाराज और पांचवें श्रीमहंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज की चरण पादुका का पूजन वेद मंत्रों के बीच किया जाएगा। उसके पश्चात मंदिर के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर रामगोपालदास महाराज का साधु संतो के सानिध्य में आचार्य व पंडितों के वैदिक मन्त्रोच्चार से भक्तों द्वारा गुरु पाद पूजन विधि विधान से किया जाएगा व महाराज का तिलक लगाकर भक्त आरती उतारेंगे व भक्तों को गुरु दीक्षा का मंत्र भी दिया जाएगा। भगवान टीकमजी महाराज का दरबार भी मोगरे के फूलों से सजेगा। गुरु पाद पूजन का सिलसिला सुबह 9 बजे से देर शाम लगातर चलेगा।  

श्री राम मंदिर पंचकुइया आश्रम में गुरू गादी परंपरा का लगातर निर्वाह हो रहा है और निरंतर यह परंपरा का निर्वाह होता रहेगा। साकेतवासी महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज पांचवें श्रीमहंत के रूप में कई सदी से चली आ रही गुरु गादी परपंरा का निर्वाह कर रहे थे। वह राम नाम की गुरु दक्षिणा देकर शिष्यों को गुरु की महिमा के पदचिन्हों पर चलने की शिक्षा दे रहे थे। दिसंबर 2022 में उनका साकेतवास हो गया। गुरु लक्ष्मणदास के शरीर छोड़ने के बाद मंदिर की गुरु गादी की चादर श्रीमहंत रामगोपालदास महाराज को ओढ़ाई, रामगोपाल दास महाराज छटवे श्रीमहंत के रूप में 302 वर्षों से चली आ रही गुरु गादी परंपरा का लगातार निर्वाह कर रहे हैं। गुरु गादी का पूजन करने के लिए इंदौर सहित पूरे प्रदेश भर के भक्तों का जमावड़ा लगेगा।

राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज की चरण पादुका का पूजन करेंगे भक्त
रघुनाथपुरम स्थित राम मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई, रविवार को आयोजित होगा। जिसमें श्रीमद जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज की चरण पादुका का पूजन साधु संतों सहित भक्त करेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष जानकीवल्लभ दास महाराज व महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा पर सुबह 8 बजे भगवान सीता सर्वेश्वर श्री राम दरबार का वेद मंत्रों के बीच अभिषेक पूजन होगा। उसके बाद विशेष श्रृंगार होगा। सुबह 10 बजे श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज का  साधु संतो द्वारा वेद मंत्रों के बीच गुरु पाद चरण पादुका पूजन किया जाएगा उसके बाद भक्त महाराजश्री की चरण पादुका का पूजन करेंगे। 300 वर्ष पुराने श्री राम मंदिर की गुरु गादी पर श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज विराजमान हैं।

Posted in MP