weather-forecast:-बंगाल-की-खाड़ी-में-बन-रहा-है-कम-दबाव-का-क्षेत्र
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून एक्टिव है. कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) बना हुआ है. इसके कारण अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक यह सिस्टम अगले 12 से 24 घंटों में मजबूत और अच्छी तरह से बन सकता है. इससे मानसून की स्थिति और तेजी आने की संभावना है. कई राज्यों में एक्टिव है मानसून दिल्ली यूपी,उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. बीते एक दो दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली समेत कई स्थानों पर शुक्रवार को बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी आने वाले दिनों में बारिश की आशंका है. कई जगहों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक मुंबई समेत कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 21 से 25 जुलाई के बीच दक्षिण गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है. विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक बारिश का अनुमान जाहिर किया है. केरल में भारी बारिश केरल में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई. उत्तरी केरल के वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के कई हिस्सों से बाढ़, पेड़ उखड़ने, संपत्ति को नुकसान और मामूली भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आईं. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (आईएमडी) ने तान जिलों में रेड अलर्ट जारी किया. भारी बारिश के कारण तीनों जिलों में प्रशासन ने शुक्रवार (19 जुलाई) को शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. गुजरात में 7 दिनों तक जोरदार बारिश गुजरात में बीते दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह प्रदेश में बारिश हो सकती है. IMD ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, नर्मदा, भरूच, दमन में काफी तेज बारिश की संभावना है. Also Read: Train Accident: हर तरफ बदहवासी, चीख-पुकार के बीच अपनों को ढूंढते लोग, देखें डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने किया अलगाव का फैसला

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून एक्टिव है. कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) बना हुआ है. इसके कारण अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक यह सिस्टम अगले 12 से 24 घंटों में मजबूत और अच्छी तरह से बन सकता है. इससे मानसून की स्थिति और तेजी आने की संभावना है.

कई राज्यों में एक्टिव है मानसून
दिल्ली यूपी,उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. बीते एक दो दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली समेत कई स्थानों पर शुक्रवार को बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी आने वाले दिनों में बारिश की आशंका है. कई जगहों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक मुंबई समेत कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 21 से 25 जुलाई के बीच दक्षिण गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है. विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक बारिश का अनुमान जाहिर किया है.

केरल में भारी बारिश
केरल में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई. उत्तरी केरल के वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के कई हिस्सों से बाढ़, पेड़ उखड़ने, संपत्ति को नुकसान और मामूली भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आईं. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (आईएमडी) ने तान जिलों में रेड अलर्ट जारी किया. भारी बारिश के कारण तीनों जिलों में प्रशासन ने शुक्रवार (19 जुलाई) को शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है.

गुजरात में 7 दिनों तक जोरदार बारिश
गुजरात में बीते दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह प्रदेश में बारिश हो सकती है. IMD ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, नर्मदा, भरूच, दमन में काफी तेज बारिश की संभावना है.

Also Read: Train Accident: हर तरफ बदहवासी, चीख-पुकार के बीच अपनों को ढूंढते लोग, देखें डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने किया अलगाव का फैसला