mp-news:नर्सिंग-घोटाले-मामले-में-सारंग-के-खिलाफ-fir-करने-पहुंचे-कांग्रेसी,-सारंग-समर्थकों-से-हुई-जम-कर-झड़प
एफआईआर करने पैदल जाते कांग्रेसी नेता - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी इस समय नर्सिंग कॉलेज में हुए फर्जीवाड़े को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने कांग्रेस ने गुरुवार को भोपाल में पैदल मार्च निकाला। पार्टी के नेता जब थाने के पास पहुंचे तो अजीबोगरीब स्थिति बन गई सामने से सारंग समर्थकों ने भी जम के नारेबाजी की और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव में दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया जिसके बाद कांग्रेस नेता वापस चले गए। कांग्रेस की तरफ से एफआईआर करने पहुंचे नेताओं में से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अशोका गार्डन थाने पहुंचे। सिंघार और कटारे के खिलाफ लगाए नारे कांग्रेस पार्टी के नेता जब थाने के पास पहुंचे तो उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में बने मंदिर में ही सुंदरकांड का आयोजन किया। इसमें शामिल होने पहुंचीं महिलाएं और कार्यकर्ता हाथों में सिंघार और कटारे के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए थे। जैसे ही कांग्रेस का पैदल मार्च थाने के पास चौराहे पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उसे रोक दिया। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। टकराव के हालात देखकर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाया। पूरे क्षेत्र में लगा जाम लोग हुए परेशान  कांग्रेस और भाजपा नेताओं की प्रदर्शन के चलते इलाके में जाम लग गया, जिसमें स्कूली बसों समेत बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई। इधर शोर-शराबे और हंगामे के बीच जैसे-तैसे कांग्रेस नेताओं ने मंत्री सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन पुलिस को सौंपा। इसके बाद सभी नेता थाने से बाहर निकल आए। दिग्विजय सिंह टीआई के बीच हुई बहस  थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे कांग्रेसी नेता पहले अशोका गार्डन थाने के सामने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया जिसके बाद अशोका गार्डन थाने के टीआई नेताओं से बात करने आए इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और टीआई के बीच काफी देर तक बहस होती रही। बाद में नेताओं ने थाने में जाकर मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन सौंपा और सभी नेता वहां से निकल गए। बीजेपी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा प्रशासन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार लाख नर्सिंग स्टूडेंट पीड़ित हैं, परेशान हैं। उनकी लड़ाई कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो कौन लड़ेगा? तत्कालीन मंत्री विश्वास सारंग ने नियम बदलवाए, उन पर FIR क्यों नहीं हो रही? क्या कारण है कि प्रशासन बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। जब तक प्रदेश की छात्रों को दिया नहीं मिल जाएगा यह लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस के प्रदर्शन का जवाब देने पहुंच रही महिलाएं दो दिन पहले जब टीटी नगर पुलिस थाने में कांग्रेस पार्टी के नेता विश्वास सारंग के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु आवेदन देने गए थे, तब कुछ महिलाओं ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस थाने का घेराव किया। आज जब कांग्रेस पार्टी द्वारा अशोका गार्डन क्षेत्र में विश्वास सारंग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले सभी लोग विश्वास सारंग के समर्थक बताए जा रहे हैं और इस प्रदर्शन को दबाव का जवाब बताया जा रहा है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एफआईआर करने पैदल जाते कांग्रेसी नेता – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी इस समय नर्सिंग कॉलेज में हुए फर्जीवाड़े को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने कांग्रेस ने गुरुवार को भोपाल में पैदल मार्च निकाला। पार्टी के नेता जब थाने के पास पहुंचे तो अजीबोगरीब स्थिति बन गई सामने से सारंग समर्थकों ने भी जम के नारेबाजी की और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव में दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया जिसके बाद कांग्रेस नेता वापस चले गए। कांग्रेस की तरफ से एफआईआर करने पहुंचे नेताओं में से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अशोका गार्डन थाने पहुंचे।

सिंघार और कटारे के खिलाफ लगाए नारे
कांग्रेस पार्टी के नेता जब थाने के पास पहुंचे तो उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में बने मंदिर में ही सुंदरकांड का आयोजन किया। इसमें शामिल होने पहुंचीं महिलाएं और कार्यकर्ता हाथों में सिंघार और कटारे के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए थे। जैसे ही कांग्रेस का पैदल मार्च थाने के पास चौराहे पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उसे रोक दिया। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। टकराव के हालात देखकर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाया।

पूरे क्षेत्र में लगा जाम लोग हुए परेशान 
कांग्रेस और भाजपा नेताओं की प्रदर्शन के चलते इलाके में जाम लग गया, जिसमें स्कूली बसों समेत बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई। इधर शोर-शराबे और हंगामे के बीच जैसे-तैसे कांग्रेस नेताओं ने मंत्री सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन पुलिस को सौंपा। इसके बाद सभी नेता थाने से बाहर निकल आए।

दिग्विजय सिंह टीआई के बीच हुई बहस 
थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे कांग्रेसी नेता पहले अशोका गार्डन थाने के सामने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया जिसके बाद अशोका गार्डन थाने के टीआई नेताओं से बात करने आए इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और टीआई के बीच काफी देर तक बहस होती रही। बाद में नेताओं ने थाने में जाकर मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन सौंपा और सभी नेता वहां से निकल गए।

बीजेपी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा प्रशासन
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार लाख नर्सिंग स्टूडेंट पीड़ित हैं, परेशान हैं। उनकी लड़ाई कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो कौन लड़ेगा? तत्कालीन मंत्री विश्वास सारंग ने नियम बदलवाए, उन पर FIR क्यों नहीं हो रही? क्या कारण है कि प्रशासन बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। जब तक प्रदेश की छात्रों को दिया नहीं मिल जाएगा यह लड़ाई जारी रहेगी।

कांग्रेस के प्रदर्शन का जवाब देने पहुंच रही महिलाएं
दो दिन पहले जब टीटी नगर पुलिस थाने में कांग्रेस पार्टी के नेता विश्वास सारंग के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु आवेदन देने गए थे, तब कुछ महिलाओं ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस थाने का घेराव किया। आज जब कांग्रेस पार्टी द्वारा अशोका गार्डन क्षेत्र में विश्वास सारंग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले सभी लोग विश्वास सारंग के समर्थक बताए जा रहे हैं और इस प्रदर्शन को दबाव का जवाब बताया जा रहा है।

Posted in MP