होस्टल के बाहर महिला ने हंगामा भी किया था। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
चोरल के आदिवासी गर्ल्स होस्टल की वार्डन शिल्पा गौड़ को अनियमितता पाए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। होस्टल जांच करने पहुची टीम को वहां के कैमरे बंद मिले और यह भी पता चला कि वार्डन होस्टल मेें बाहरी व्यक्तियों को बुलाती थी।
Trending Videos
कुछ दिन पहले एक महिला ने भी चोरल जाकर वार्डन शिल्पा पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति के साथ वार्डन का प्रेम संबंध है।
इसकी जानकारी अफसरों को मिली थी। वार्डन को लेकर यह भी पता चला कि डेढ़ साल पहले चोरल से इस तरह की अनियमितता के चलते उसे हटाकर हातोद भेज दिया गया था, लेकिन अफसरों से सेटिंग जमाकर वार्डन शिल्पा गौड़ ने फिर चोरल होस्टल में तबादला करा लिया।
होस्टल जांच करनेे गए दल को छात्राअेां ने बताया कि नारायण पटेल नामक व्यक्ति होस्टल में आता था और घंटों तक होस्टल में रहता था, जबकि होस्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। पटेल की गाड़ी का ड्रायवर भी इस दौरान होस्टल परिसर में रहता था और शराब पीता था।
होस्टल में पहुंच गई थी नारायण की पत्नी
नारायण पटेल की पत्नी कुछ दिनों पहले होस्टल पहुंच गई थी। वहां उसने नारायण को देखा तो काफी हंगामा किया। वहां लोग भी जमा हो गए। तब महिला नेे वार्डन पर भी आरोप लगाए थे।
इसकी जानकारी मिलने के बाद होस्टल पहुंचेे अफसरों ने होस्टल की बच्चियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वार्डन अपने निजी काम भी छात्राअेां से कराती थी। इनकार करने पर होस्टल से निकालने की धमकी देती थी। वार्डन ने जानबूझ कर होस्टल के सीसीटीवी कैमरे भी बंद करा दिए थेे,ताकि कोई सबूत न मिले।
Comments