पंचनामा कार्यवाई करती पुलिस
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के देहात थाना के भगवा गांव निवासी एक महिला मजदूर की यूपी के बिसरख थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ठेकेदार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को दमोह रवाना कर दिया। सोमवार को शव पहुंचते ही पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी ने बताया कि जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नरसिंहगढ़ चौकी के समीप ग्राम भगवा निवासी सोहन अहिरवार की 23 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मी अहिरवार मजदूरी करने परिजनों के साथ केल्टेस कम्पनी सेक्टर-16 बी (ग्रेटर नोएडा) थाना बिसरख, जिला गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) गई हुई थी। रविवार को बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिरने के कारण महिला की मौत हो गई थी। मजदूरी दिलाने वाले पप्पू नाम के ठेकेदार ने मृतिका नवविवाहिता का शव परिजनों के साथ बिना पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराए ग्राम भगवा भेज दिया था। सोमवार सुबह 10 बजे शव भगवा गांव पहुंचते ही 100 डायल पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो नरसिंहगढ़ चौकी को सूचित किया गया। तत्काल आरक्षक कुलदीप और पायलट आकाश घर पहुंचे और परिजनों के साथ शव को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी ने तहसीलदार एमपी उदेनिया और ट्रेनिंग नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। शव को परिजनों को सौंपा गया। मर्ग कायम कर डायरी यूपी भेजे जाने की कार्रवाई की गई है।
Comments