Delhi News: रविवार 14 जुलाई की शाम दिल्ली के GTB अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाले मरीज की पहचान रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. बीते दिन एक 18 साल का युवक उनसे मिलने आया और उसने रियाजुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी जिससे उनकी जान चली गई. बताते चलें कि 23 जून को रियाजुद्दीन पेट में संक्रमण की शिकायत के चलते भर्ती हुआ था. तब से उसका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था. मृतक की पत्नी ने अब दावा किया कि उसके पति गलत पहचान का शिकार हुए हैं.
#WATCH | Delhi: A PCR call regarding firing in ward No 24 of GTB Hospital was received at PS GTB Enclave. On reaching the spot, it was found that one patient namely Riyazuddin was admitted to the hospital for treatment of abdominal infection. Today at about 4: 00 pm, a person aged… pic.twitter.com/1TgCAlqWVu
— ANI (@ANI) July 14, 2024 हमले में मृतक को लगी है तीन गोलियां प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही सूचना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से पांच खाली गोली के खोखे मिले हैं. इनमें से मृतक को तीन गोलियां लगी हैं. पुलिस ने गोलीकांड पीछे की वजह जानने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है. बताते चलें कि जिस वार्ड में वारदात हुई है, वह सर्जरी वार्ड है.
अब हमले के पीछे की वजह खोजने में लगी पुलिस GTB अस्पताल में हुए इस गोलीकांड पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमें अस्पताल के वार्ड नंबर 24 से शाम करीब 4: 20 बजे पीसीआर कॉल आया था. जिसमें बताया गया था कि यहां किसी ने एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी है और हत्यारा वहां से भाग गया है. इस मामले पर शाहदरा के अतिरिक्त डीसीपी विष्णु शर्मा ने कहा है कि, “हमारी टीम मौके पर पहुंची और पुष्टि की कि मृतक रियाजुद्दीन था. पांच खाली गोलियों के खोखे मिले हैं और हम जांच कर रहे हैं कि हमले के पीछे कोई रंजिश या मकसद था या नहीं. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की जांच जारी है.”
Also Read: Donald Trump Rally Shooting: भगवान जगन्नाथ ने डोनाल्ड ट्रंप की जान बचा ली, जानें ऐसा क्यों कहा इस्कॉन ने
घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल गोलीबारी की घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों में भी दहशत है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड गुरु तेग बहादुर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. रेजिडेंट डॉक्टरों ने 15 जुलाई यानी आज से हड़ताल की घोषणा की है. इस बीच अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही होंगी. असोसिएशन का कहना है कि जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
Also Read: Mahabodhi Corridor : महाबोधि कॉरिडोर के लिए निकला टेंडर, 73 एकड़ में लाल-गुलाबी पत्थरों से सजेगा ग्रीनबेल्ट
Comments