donald-trump-shooting:-डोनाल्ड-ट्रंप-ही-नहीं,-पहले-भी-अमेरिकी-राष्ट्रपति-और-उम्मीदवारों-को-बनाया-गया-निशाना
Donald Trump Shooting: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले से पहले भी इस देश में राष्ट्रपतियों, पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रमुख दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को निशाना बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 1865 में गोली मारकर कर दी गई थी हत्या अब्राहम लिंकन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जिनकी जॉन वाइक्स बूथ ने 14 अप्रैल 1865 की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दौरान वह अपनी पत्नी मेरी टॉड लिंकन के साथ वाशिंगटन के फोर्ड थियेटर में ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे. बूथ की 26 अप्रैल 1865 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह वर्जीनिया के बाउलिंग ग्रीन के समीप एक खेत में छिपा मिला था. अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति एम्स गारफील्ड की भी कर दी गई थी हत्या गारफील्ड देश के दूसरे राष्ट्रपति थे जिनकी कार्यभार संभालने के छह महीने बाद हत्या कर दी गयी थी. वह दो जुलाई 1881 को वाशिंगटन में एक ट्रेन स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी चार्ल्स गितेऊ ने उन्हें गोली मार दी थी. गितेऊ को जून 1882 में दोषी ठहराया गया और मृत्युदंड दिया गया. अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनले की भी गोली मारकर हर दी गई थी हत्या मैकिनले को छह सितंबर 1901 में न्यूयॉर्क के बफेलो में तब गोली मारी गई थी जब वह भाषण देने के बाद लोगों से हाथ मिला रहे थे. एक व्यक्ति ने नजदीक से उनकी छाती में दो गोली मारी. मैकिनले की 14 सितंबर 1901 में मौत हो गयी थी. उनके बाद उपराष्ट्रपति थियोडर रुजवेल्ट देश के राष्ट्रपति बने थे. डेट्रॉइट के 28 वर्षीय लियोन एफ ने गोली चलाने का अपराध स्वीकार किया गया था. उसे 29 अक्टूबर 1901 को करंट देकर मृत्युदंड दिया गया था. अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रुजवेल्ट पर भी हुए थे हमले रुजवेल्ट ने मियामी में एक खुली कार से भाषण दिया ही था कि तभी गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी. फरवरी 1933 में हुई इस घटना में रूजवेल्ट घायल नहीं हुए लेकिन इसमें शिकागो के मेयर एंटन कर्माक की जान चली गयी. इस हमले के दोषी गिसिप्पे जंगारा को मौत की सजा दी गयी. अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति हैरी एस ट्रुमैन पर भी हुआ था जानलेवा हमला ट्रुमैन नवंबर 1950 में वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में थे तभी दो बंदूकधारी उसमें घुस गए थे. बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में ट्रुमैन तो बच गए थे लेकिन व्हाइट हाउस का एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर मारा गया था. व्हाइट हाउस के दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस हमले में ऑस्कर कैलाजो को गिरफ्तार किया गया था और उसे मौत दी गयी थी. 1952 में ट्रुमैन ने उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर ने 1979 में उसे जेल से रिहा कर दिया था. अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी केनेडी नवंबर 1963 में जब प्रथम महिला जैकलीन केनेडी के साथ डलास गए थे तो एक बंदूकधारी ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया था. केनेडी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने कुछ घंटों बाद ली हार्वे ओस्वाल्ड को गिरफ्तार कर लिया था और दो दिन बाद ओस्वाल्ड की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब उसे पुलिस मुख्यालय से जेल ले जाया जा रहा था. अमेरिका के 38वें राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड फोर्ड पर 1975 में कुछ ही हफ्तों के भीतर दो जानलेवा हमले किए गए थे और वह दोनों घटना में बच गए. अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन: रीगन मार्च 1981 में वाशिंगटन में भाषण देकर निकल रहे थे तभी भीड़ में शामिल जॉन हिंकले जूनियर ने उन्हें गोली मार दी। वह उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे. अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश बुश 2005 में जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साकाश्विली के साथ एक रैली में भाग ले रहे थे तभी उनकी ओर एक हथगोला फेंका गया. हथगोला फटा नहीं था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था. राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी थियोडोर रूजवेल्ट पूर्व राष्ट्रतपि रूजवेल्ट को 1912 में मिलवाकी में प्रचार के दौरान गोली मारी गयी थी. उन्हें इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं आयी थी. राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रॉबर्ट एफ केनेडी केनेडी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल थे तभी 1968 में लॉस एंजिलिस में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जॉर्ज सी वालेस वालेस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे तभी 1972 में मैरीलैंड में एक प्रचार अभियान के दौरान उन्हें गोली मारी गयी थी. इस घटना के कारण उन्हें कमर के निचले हिस्से में लकवा मार गया था. Also Read: Donald Trump Rally Shooting: इधर डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, उधर शूटर ढेर, वीडियो में देखें स्नाइपर का निशाना

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Donald Trump Shooting: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले से पहले भी इस देश में राष्ट्रपतियों, पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रमुख दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को निशाना बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 1865 में गोली मारकर कर दी गई थी हत्या अब्राहम लिंकन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जिनकी जॉन वाइक्स बूथ ने 14 अप्रैल 1865 की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दौरान वह अपनी पत्नी मेरी टॉड लिंकन के साथ वाशिंगटन के फोर्ड थियेटर में ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे. बूथ की 26 अप्रैल 1865 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह वर्जीनिया के बाउलिंग ग्रीन के समीप एक खेत में छिपा मिला था.

अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति एम्स गारफील्ड की भी कर दी गई थी हत्या गारफील्ड देश के दूसरे राष्ट्रपति थे जिनकी कार्यभार संभालने के छह महीने बाद हत्या कर दी गयी थी. वह दो जुलाई 1881 को वाशिंगटन में एक ट्रेन स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी चार्ल्स गितेऊ ने उन्हें गोली मार दी थी. गितेऊ को जून 1882 में दोषी ठहराया गया और मृत्युदंड दिया गया.

अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनले की भी गोली मारकर हर दी गई थी हत्या मैकिनले को छह सितंबर 1901 में न्यूयॉर्क के बफेलो में तब गोली मारी गई थी जब वह भाषण देने के बाद लोगों से हाथ मिला रहे थे. एक व्यक्ति ने नजदीक से उनकी छाती में दो गोली मारी. मैकिनले की 14 सितंबर 1901 में मौत हो गयी थी. उनके बाद उपराष्ट्रपति थियोडर रुजवेल्ट देश के राष्ट्रपति बने थे. डेट्रॉइट के 28 वर्षीय लियोन एफ ने गोली चलाने का अपराध स्वीकार किया गया था. उसे 29 अक्टूबर 1901 को करंट देकर मृत्युदंड दिया गया था.

अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रुजवेल्ट पर भी हुए थे हमले रुजवेल्ट ने मियामी में एक खुली कार से भाषण दिया ही था कि तभी गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी. फरवरी 1933 में हुई इस घटना में रूजवेल्ट घायल नहीं हुए लेकिन इसमें शिकागो के मेयर एंटन कर्माक की जान चली गयी. इस हमले के दोषी गिसिप्पे जंगारा को मौत की सजा दी गयी.

अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति हैरी एस ट्रुमैन पर भी हुआ था जानलेवा हमला ट्रुमैन नवंबर 1950 में वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में थे तभी दो बंदूकधारी उसमें घुस गए थे. बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में ट्रुमैन तो बच गए थे लेकिन व्हाइट हाउस का एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर मारा गया था. व्हाइट हाउस के दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस हमले में ऑस्कर कैलाजो को गिरफ्तार किया गया था और उसे मौत दी गयी थी. 1952 में ट्रुमैन ने उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर ने 1979 में उसे जेल से रिहा कर दिया था.

अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी केनेडी नवंबर 1963 में जब प्रथम महिला जैकलीन केनेडी के साथ डलास गए थे तो एक बंदूकधारी ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया था. केनेडी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने कुछ घंटों बाद ली हार्वे ओस्वाल्ड को गिरफ्तार कर लिया था और दो दिन बाद ओस्वाल्ड की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब उसे पुलिस मुख्यालय से जेल ले जाया जा रहा था.

अमेरिका के 38वें राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड फोर्ड पर 1975 में कुछ ही हफ्तों के भीतर दो जानलेवा हमले किए गए थे और वह दोनों घटना में बच गए.
अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन: रीगन मार्च 1981 में वाशिंगटन में भाषण देकर निकल रहे थे तभी भीड़ में शामिल जॉन हिंकले जूनियर ने उन्हें गोली मार दी। वह उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे.

अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश बुश 2005 में जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साकाश्विली के साथ एक रैली में भाग ले रहे थे तभी उनकी ओर एक हथगोला फेंका गया. हथगोला फटा नहीं था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था.

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी थियोडोर रूजवेल्ट पूर्व राष्ट्रतपि रूजवेल्ट को 1912 में मिलवाकी में प्रचार के दौरान गोली मारी गयी थी. उन्हें इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं आयी थी.

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रॉबर्ट एफ केनेडी केनेडी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल थे तभी 1968 में लॉस एंजिलिस में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जॉर्ज सी वालेस वालेस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे तभी 1972 में मैरीलैंड में एक प्रचार अभियान के दौरान उन्हें गोली मारी गयी थी. इस घटना के कारण उन्हें कमर के निचले हिस्से में लकवा मार गया था.

Also Read: Donald Trump Rally Shooting: इधर डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, उधर शूटर ढेर, वीडियो में देखें स्नाइपर का निशाना