Rahul Gandhi Video : जहां एक ओर सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका के वीडियो वायरल हैं. वहीं एक वीडियो राहुल गांधी का भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता एक रेस्टोरेंट बैठे नजर आ रहे हैं और खाने का आनंद ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वे कहते दिख रहे हैं कि क्या राहुल मुंबई में सितारों से सजी शादी में शामिल नहीं हुए?
लालू प्रसाद परिवार के साथ पहुंचे थे शादी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए जिसकी तसवीर सामने आई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर तंज कसा. सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमें इन लोगों की कथनी और करनी पर गौर करना चाहिए. उनके सहयोगी राहुल गांधी अंबानी और अदाणी पर हमला करते रहते हैं. राजद नेता भी अपनी राजनीतिक रैलियों में ऐसा ही करते हैं और अब ये शादी में शिरकत कर रहे हैं.
पीएम मोदी पहुंचे थे आशीर्वाद देने अनंत अंबानी और राधिका को पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया था.
Comments