pm-modi-maharashtra:-पीएम-मोदी-ने-29000-करोड़-की-परियोजनाओं-का-लोकार्पण-और-शिलान्यास-किया
PM Modi Maharashtra: मुंबई पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया. लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, लोग जानते हैं कि यह एनडीए सरकार ही है जो स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है. तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि एनडीए सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास है. महाराष्ट्र के पास सशक्त वर्तमान है. महाराष्ट्र के पास समृद्ध भविष्य का सपना है. महाराष्ट्र वो राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है. मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी : पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मुझे महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है. इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है. इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा. 2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी है. 76 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे. देश की जनता अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं. इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं. देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है. पीएम मोदी बोले- मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में कहा, मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना है. उन्होंने कहा, मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष और खास कर कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला भी किया. पीएम ने कहा, पिछले 3 से 4 वर्षों में भारत में 8 करोड़ नयी नौकरियां सृजित हुईं. इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी बातें फैलाने वालों को चुप कर दिया है. दो सुरंगों का निर्माण किया जाना है प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखी. दोनों परियोजनाओं के तहत दो सुरंगों का निर्माण किया जाना है. पीएम मोदी ने मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रखी. इसके साथ ही पीएम ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित किया. Also Read: Assembly By Poll Result: ‘डेढ़ महीने में दूसरी बार जनता ने बीजेपी को दिया झटका’, पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर कसा तंज ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ की लागत से बनाई जा रही ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरने वाली दो ट्यूब सुरंग बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेंगी. Also Read: Assembly By Poll Result: उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने मारी बाजी, हिमाचल में बची सुक्खू की साख, देखें सभी 13 सीटों का हाल

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi Maharashtra: मुंबई पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया. लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, लोग जानते हैं कि यह एनडीए सरकार ही है जो स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है. तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि एनडीए सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास है. महाराष्ट्र के पास सशक्त वर्तमान है. महाराष्ट्र के पास समृद्ध भविष्य का सपना है. महाराष्ट्र वो राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है.

मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी : पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मुझे महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है. इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है. इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा. 2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी है. 76 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे.

देश की जनता अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं. इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं. देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है.

पीएम मोदी बोले- मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में कहा, मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना है. उन्होंने कहा, मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष और खास कर कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला भी किया. पीएम ने कहा, पिछले 3 से 4 वर्षों में भारत में 8 करोड़ नयी नौकरियां सृजित हुईं. इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी बातें फैलाने वालों को चुप कर दिया है.

दो सुरंगों का निर्माण किया जाना है प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखी. दोनों परियोजनाओं के तहत दो सुरंगों का निर्माण किया जाना है. पीएम मोदी ने मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रखी. इसके साथ ही पीएम ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित किया.

Also Read: Assembly By Poll Result: ‘डेढ़ महीने में दूसरी बार जनता ने बीजेपी को दिया झटका’, पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर कसा तंज

ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ की लागत से बनाई जा रही ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरने वाली दो ट्यूब सुरंग बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेंगी.

Also Read: Assembly By Poll Result: उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने मारी बाजी, हिमाचल में बची सुक्खू की साख, देखें सभी 13 सीटों का हाल