सीहोर जिले में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सीहोर जिले के इछावर में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। किसान घर के पास स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था। बिजली गिरने से किसान मौके पर ही झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना इछावर के गादिया ग्राम की है। मृतक किसान घर में इकलौता कमाने वाला था।
जानकारी के अनुसार इछावर के गादिया में शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम बदला और बिजली चमकने लगी। दोपहर तीन बजे के करीब गादिया में खेत पर काम कर रहे किसान द्वारका प्रसाद वर्मा (28) पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि जैसे ही घटना के बारे में परिवार के लोगों को पता चला। परिवार के लोग किसान को इछावर के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया किसान द्वारका प्रसाद घटना के पहले अपने खेत पर बैलगाड़ी लेकर आया था, जिसमें पानी की टंकी रखी थी। पानी की टंकी से अपने ही घर में पानी भर रहा था। किसान काम पूरा होने के बाद पेड़ के नीचे रखी रस्सी को लेने गया था। इसी बीच आसमान से चमकी अचानक किसान के ऊपर आ गिरी।
घर में इकलौता कमाने वाला था किसान
मृतक किसान घर में इकलौता कमाने वाला था। उसके 5 और 9 साल के दो बेटे हैं और उसके पास 4 एकड़ जमीन है। किसान की मौत के बाद बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसके पिता मोहन लाल के ऊपर ही रह गई है।
सागर में 40 बकरियों की हुई मौत
सागर जिले के खुरई के ग्राम गढोला जागीर से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की 40 बकरियों की मौत हो गई। ग्राम गढोला जागीर निवासी मथुरा पाल अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के बाहर गया हुआ था,
तभी अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगी। इसके बाद मथुरा पाल पास ही बने श्मशान घाट के शेड पर आकर खड़े हो गए। बकरियां भी पास ही खड़ी थीं। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी जिनकी चपेट में आने से मथुरा पाल की लगभग 40 बकरियों की मौत हो गई।
Comments