शाजापुर का सुनेरा थाना – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत उकावता चौकी क्षेत्र में बुधवार रात नौ बजे ग्राम उकावता में तीन शातिर चोर मोटरसाइकिल चुराकर भाग रहे थे। ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक चोर मौका देखकर फ़रार हो गया। ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस चौकी उकावता के सुपुर्द किया।
उकावता में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। दो माह पूर्व भी उकावता से काले खां पिता बशीर खां की पांच भैंस चोरी गई थी। तीन दिन पहेल भी ग्राम उकावता के सरपंच हकीम खां की दो भैंस चोरी गई। इसके बाद से ग्रामीण काफी सचेत हो गए थे। मामले को ठंडा देख तीन चोरों ने एक बार फिर इस गांव में धावा बोला। एक मोटरसाइकिल चुरा कर भाग रहे थे। रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोककर पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने जैसे ही चोरों को पकड़ा, शोर-शराबा हुआ। देखते ही देखते भीड़ लग गई। चोरों के कपड़े उतरवाकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बाद में दोनों चोरों को पकड़कर सुनेरा थाना अंतर्गत उकावता चौकी ले गए। वहां पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बहस भी हुई। धीरे-धीरे इसने हंगामे का रूप ले लिया। ग्रामीण भी कार्रवाई को लेकर चौकी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। चौकी प्रभारी के साथ-साथ सुनेरा थाना प्रभारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, तब जाकर मामला शांत हुआ। हंगामा देर रात तक जारी रहा। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Comments