पुलिस ने दो करोड़ की स्मैक बरामद की है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने दो करोड़ रुपए मूल्य के अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में स्मैक मंगवाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस ने पौवल्ली फंटा कनघट्टी रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल (MP14-NF-1479) के चालक कैलाशचन्द्र पिता कन्हैयालाल लोधा (40) निवासी लसुड़ावन थाना अफजलपुर के कब्जे से दो पैकेटों में रखी कुल 976 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जब्त किया। जब्त मादक पदार्थ स्मैक की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 NDPS Act के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी रितेश डामोर ने बताया की आरोपी से जब्त स्मैक के स्रोत के संबंध में पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक जासिन निवासी जावरा के द्वारा मंगवाई गई थी जिसकी तलाश जारी है।
Comments