gwalior:-दीया-तले-अंधेरा!-पुलिस-की-ही-नहीं-सुनती-पुलिस,-पड़ोसी-से-परेशान-सिपाही-ने-लगाई-कलेक्टर-से-गुहार
ग्वालियर में ई रिक्शा चालक से परेशान एसएएफ जवान ने कलेक्टर से शिकायत की है। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित नक्सल बेल्ट में पदस्थ एसएएफ जवान और उसके परिवार का एक ई-रिक्शा चालक ने जीना मुहाल कर दिया है। जवान ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत ग्वालियर कलेक्टर से करते हुए मदद की गुहार लगाई है। एसएएफ जवान का आरोप है कि इस मामले में सबंधित थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।  दरअसल ग्वालियर शहर की सड़कों पर भी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और गुंडागर्दी ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। इसके चलते कलेक्टर को इनको लेकर सख्त प्लान तैयार करना पड़ रहा है, वहीं सड़कों के बाद अब ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी घरों तक पहुंच गई है। इनसे पीड़ित कोई आम ही नहीं एसएएफ में पदस्थ जवान और उसका परिवार भी है। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले एसएएफ जवान राकेश श्रीवास ने पड़ोस में रहने वाले ई-रिक्शा चालक से परिवार को बचाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है। राकेश ने कलेक्टर को की शिकायत में बताया है कि पड़ोस में रहने वाला बृज किशोर जाटव ई रिक्शा चलाता है, लेकिन वह उसके घर की देहरी पर हर रोज अपना ई-रिक्शा रखकर उनका दरवाजा बंद कर देता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो परिवार के लोगों को धमकी देने के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है। वह नौकरी के चलते बालाघाट में पदस्थ है, ऐसे में ग्वालियर में रहने वाला उनका परिवार असुरक्षा महसूस करता है। सबसे ज्यादा दर्द इस बात का भी है कि इस मामले की पूर्व में दो बार शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की जा चुकी है फिर भी थाटीपुर थाना पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके चलते अब जान माल की सुरक्षा का भी खतरा पैदा हो गया है। हालांकि एसएएफ जवान की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी को इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर में ई रिक्शा चालक से परेशान एसएएफ जवान ने कलेक्टर से शिकायत की है। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित नक्सल बेल्ट में पदस्थ एसएएफ जवान और उसके परिवार का एक ई-रिक्शा चालक ने जीना मुहाल कर दिया है। जवान ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत ग्वालियर कलेक्टर से करते हुए मदद की गुहार लगाई है। एसएएफ जवान का आरोप है कि इस मामले में सबंधित थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

दरअसल ग्वालियर शहर की सड़कों पर भी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और गुंडागर्दी ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। इसके चलते कलेक्टर को इनको लेकर सख्त प्लान तैयार करना पड़ रहा है, वहीं सड़कों के बाद अब ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी घरों तक पहुंच गई है। इनसे पीड़ित कोई आम ही नहीं एसएएफ में पदस्थ जवान और उसका परिवार भी है। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले एसएएफ जवान राकेश श्रीवास ने पड़ोस में रहने वाले ई-रिक्शा चालक से परिवार को बचाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है।

राकेश ने कलेक्टर को की शिकायत में बताया है कि पड़ोस में रहने वाला बृज किशोर जाटव ई रिक्शा चलाता है, लेकिन वह उसके घर की देहरी पर हर रोज अपना ई-रिक्शा रखकर उनका दरवाजा बंद कर देता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो परिवार के लोगों को धमकी देने के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है। वह नौकरी के चलते बालाघाट में पदस्थ है, ऐसे में ग्वालियर में रहने वाला उनका परिवार असुरक्षा महसूस करता है। सबसे ज्यादा दर्द इस बात का भी है कि इस मामले की पूर्व में दो बार शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की जा चुकी है फिर भी थाटीपुर थाना पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके चलते अब जान माल की सुरक्षा का भी खतरा पैदा हो गया है। हालांकि एसएएफ जवान की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी को इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है।

Posted in MP