PM Modi Putin Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया इसके अलावा उन्होंने पेट्रोल डीजल को लेकर रूस के सहयोग की भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 40 से 50 सालों में भारत आतंकवाद का सामना कर रहा है. आतंकवाद कितना भयानक और घिनौना है, हम 40 साल से झेल रहे हैं. पीएम मोदी ने का कि मॉस्को होने वाली आतंकी घटनाएं की भयावहता की हम कल्पना कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं कल्पना कर सकता हूं कि इसका दर्द कितना गहरा होगा’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “In the last 40-50 years, India has been facing terrorism. We have been facing for 40 years, how horrible and disgusting terrorism is. So, when terror incidents occurred in Moscow, when terror incidents occurred in Dagestan, I can… pic.twitter.com/NGrSMLnwUa
— ANI (@ANI) July 9, 2024 पेट्रोल डीजल पर सहयोग की जमकर सराहना
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान कहा कि पेट्रोल और डीजल को लेकर आपका सहयोग सराहनीय रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूस तेल समझौते से बाजार में स्थिरता है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे.
किसानों के हित में रूस के साथ संबंध और मजबूत हो- पीएम मोदी
मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल पूरी दुनिया, पूरी मानव जाति के लिए बहुत चिंताजनक, चुनौतीपूर्ण थे. हमें कई समस्याओं से गुजरना पड़ा. पहले कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण और बाद में संघर्षों का युग और विभिन्न हिस्सों में तनाव के कारण मानव जाति के लिए अनेक संकट पैदा हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी, जब दुनिया खाद्य-ईंधन-उर्वरक संकट से जूझ रही थी, भारत-रूस की मित्रता और सहयोग के कारण मैंने अपने देश के किसानों को संकट नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी मित्रता ने संकट दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. हम किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं. आने वाले दिनों में भी हम चाहेंगे कि रूस के साथ हमारा सहयोग किसानों के हित में और आगे बढ़े.
राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने दी बधाई
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि ‘मेरे मित्र मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं’. भारत में चुनावों में हमें बड़ी जीत के बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने पुतिन को भी चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए बधाई दी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “Excellency and my friend, I express gratitude to you for this grand welcome and honour. We received an unprecedented victory in the elections in India. I also express gratitude for the greetings that you extended after that. In March,… pic.twitter.com/0y5597bu1N
— ANI (@ANI) July 9, 2024
Comments