पीड़ित महिलाएं – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मामला थाना इलाके के बहादुरपुर गांव का है। जहां पर एक अज्ञात युवक गांव की महिलाओं को साठ-साठ हजार रुपये का लोन दिलाने के नाम पर बैंक आफ इंडिया शाखा राहतगढ़ लेकर आया। रजिस्ट्रेशन बीमा के नाम पर दस महिलाओं से बत्तीस बत्तीस सौ रूपये भी लिये। महिलाओं को बैंक में बैठाकर आई प्रूफ आधारकार्ड लेकर फोटो कॉपी कराने का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो गया। महिलाओं ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन राहतगढ़ थाने में दिया है।
जिस पर पुलिस जांच करने की बात कर रही है। साथ ही महिलाओं ने कहा है कि युवक अपना नाम अजय दिवाकर निवासी सागर बताया था। साथ ही बताया था कि हमारी बैंक, बैंक आफ इंडिया से लिंक है और साठ साठ हजार रुपये का लोन दिलाने के रजिस्ट्रेशन बीमे के नाम पर बत्तीस बत्तीस सौ रूपये ले लिये। हम लोगों से आधार कार्ड आईडी प्रूफ ले लिये। बैंक में बैठाकर फोटो कॉपी कराने की कहकर गायब हो गया।
Comments