न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 06 Jul 2024 07: 00 PM IST
Sheopur Flood: मध्य प्रदेश के श्योपुर में पिछले 24 घंटे से लगातार हुई बारिश के कारण जिले के बड़ौदा नगर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों से लेकर घर, मकान, दुकान और पुलिस थाना बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। राजस्थान के कोटा और बारां से संपर्क भी टूट गया है। जान माल की सलामती के लिए लोग रात भर से घरों की छतों पर बैठे हैं।
कलेक्टर और एसपी ने हालातों का जायजा लिया और एसडीआरएफ टीम को बड़ौदा में तैनात कर दिया है। ताकि, जरूरत पड़ने पर लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। बारिश की वजह से जिला मुख्यालय की डॉक्टर कॉलोनी, स्टेडियम के सामने और पुलिस लाइन इलाके में भी पानी भर गया है। सबसे ज्यादा हालत बड़ौदा नगर के खराब हैं। आधे-आधे घर मकान और दुकानें पानी में डूबी हुई हैं, सड़कों पर नदियां बहने लगी हैं। हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है।
पुलिस को एसडीओपी कार्यालय और पुलिस थाने को खाली करना पड़ा है। लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर हर साल करोड़ों खर्च किए जाते हैं लेकिन, पानी निकासी के उचित इंतजाम अभी तक नहीं किए गए हैं। इस वजह से हर साल की तरह इस बार भी हालात खराब हुए हैं। इस बारे में बडौदा एसडीओपी प्रवीण कुमार अष्ठाना का कहना है कि, स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे।
Comments