देख-लो-सरकार:-बेसिक-स्कूल-में-पढ़ने-वाले-100-से-अधिक-बच्चों-की-ड्रेस-लापता,-पूछने-पर-प्राचार्य-ने-बताई-गजब-बात
बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सागर के देवरी कला बेसिक स्कूल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें कक्षा छठवीं के 104 बच्चों के साथ ड्रेस वितरण की फोटो खींचने के बाद सभी बच्चों से ड्रेस वापस ले ली गई। जो उन्हें अब तक वापस नहीं दी गई। ये ड्रेस कहां गई, यह जांच का विषय बना हुआ है। नगर पालिका देवरी क्षेत्र के पांच स्कूलों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी आजीविका मिशन के संचालक समूह के माध्यम से शासकीय स्कूलों में पढ़ने बच्चों को वर्ष 2022 और 23 में कक्षा एक से चार और छह से सात के बच्चों को ड्रेस वितरण का काम फरवरी 2024 में किया गया। इसमें देवरी के बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं के 104 बच्चों को अभी तक ड्रेस उपलब्ध नहीं हो सका है। आज भी बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंच रहे हैं। छात्र कृष्णा साहू ने बताया कि परीक्षा के पहले फरवरी में स्कूल में ड्रेस वितरण की गई और फोटो खिंचवाने के बाद मैडम ने ड्रेस वापस ले ली थी। उसके बाद ड्रेस अभी तक नहीं मिली है। यही बात छात्र निशांत ठाकुर ने बताते हुए कहा कि उन्हें ड्रेस नहीं मिली है। फोटो खींचने के बाद वापस ले ली थी। जब इस मामले में संस्था प्राचार्य प्रभा जैन से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कक्षा छठवीं के बच्चों को ड्रेस की साइज बड़ी थी। इसलिए आठवीं के छात्रों को बांट दी गई है। इस संबंध में ड्रेस का निर्माण करने वाले वन मानष स्व सहायता समूह की संचालक मंजू पटेल ने बताया कि शासन के कार्य आदेशानुसार 323 बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन द्वारा सभी बच्चों को ड्रेस बांटी गई थी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों को ड्रेस बांटने के निर्देश नहीं थे। इन बच्चों के खातों में ड्रेस की राशि पहुंचाई गई थी। इनका कहना है... शासन के निर्देशानुसार समूह द्वारा नगर के सभी स्कूलों में एक से चार और छह एवं सात कक्षा के वर्ष 2022 और 23 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 22 सेट ड्रेस का वितरण किया गया था। कक्षा छठवीं के बच्चों को ड्रेस क्यों नहीं पहुंची, यह संस्था ही बता पाएगी। अनीशा खान, को-ऑर्डिनेटर सहायता समूह नगर पालिका देवरी बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर कक्षा छठवीं के छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण नहीं होने की शिकायत मिलने पर बेसिक स्कूल के प्राचार्य से जानकारी मांगी गई है। साल 2022 और 23 में सूचीबद्ध बच्चों को ड्रेस वितरण हुई है। बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। वंदना दुबे, प्रभारी ड्रेस वितरण बीआरसी देवरी

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सागर के देवरी कला बेसिक स्कूल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें कक्षा छठवीं के 104 बच्चों के साथ ड्रेस वितरण की फोटो खींचने के बाद सभी बच्चों से ड्रेस वापस ले ली गई। जो उन्हें अब तक वापस नहीं दी गई। ये ड्रेस कहां गई, यह जांच का विषय बना हुआ है।

नगर पालिका देवरी क्षेत्र के पांच स्कूलों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी आजीविका मिशन के संचालक समूह के माध्यम से शासकीय स्कूलों में पढ़ने बच्चों को वर्ष 2022 और 23 में कक्षा एक से चार और छह से सात के बच्चों को ड्रेस वितरण का काम फरवरी 2024 में किया गया। इसमें

देवरी के बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं के 104 बच्चों को अभी तक ड्रेस उपलब्ध नहीं हो सका है। आज भी बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंच रहे हैं।

छात्र कृष्णा साहू ने बताया कि परीक्षा के पहले फरवरी में स्कूल में ड्रेस वितरण की गई और फोटो खिंचवाने के बाद मैडम ने ड्रेस वापस ले ली थी। उसके बाद ड्रेस अभी तक नहीं मिली है। यही बात छात्र निशांत ठाकुर ने बताते हुए कहा कि उन्हें ड्रेस नहीं मिली है। फोटो खींचने के बाद वापस ले ली थी। जब इस मामले में संस्था प्राचार्य प्रभा जैन से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कक्षा छठवीं के बच्चों को ड्रेस की साइज बड़ी थी। इसलिए आठवीं के छात्रों को बांट दी गई है।

इस संबंध में ड्रेस का निर्माण करने वाले वन मानष स्व सहायता समूह की संचालक मंजू पटेल ने बताया कि शासन के कार्य आदेशानुसार 323 बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन द्वारा सभी बच्चों को ड्रेस बांटी गई थी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों को ड्रेस बांटने के निर्देश नहीं थे। इन बच्चों के खातों में ड्रेस की राशि पहुंचाई गई थी।

इनका कहना है…
शासन के निर्देशानुसार समूह द्वारा नगर के सभी स्कूलों में एक से चार और छह एवं सात कक्षा के वर्ष 2022 और 23 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 22 सेट ड्रेस का वितरण किया गया था। कक्षा छठवीं के बच्चों को ड्रेस क्यों नहीं पहुंची, यह संस्था ही बता पाएगी।

अनीशा खान, को-ऑर्डिनेटर सहायता समूह नगर पालिका देवरी

बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर कक्षा छठवीं के छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण नहीं होने की शिकायत मिलने पर बेसिक स्कूल के प्राचार्य से जानकारी मांगी गई है। साल 2022 और 23 में सूचीबद्ध बच्चों को ड्रेस वितरण हुई है। बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।

वंदना दुबे, प्रभारी ड्रेस वितरण बीआरसी देवरी

Posted in MP