bageshwar-dham:-पं.-धीरेन्द्र-शास्त्री-ने-जन्मोत्सव-पर-लिया-संकल्प,-बागेश्वर-धाम-से-ओरछा-की-करेंगे-पदयात्रा
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, छतरपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 04 Jul 2024 11: 10 PM IST बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भारत हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पूर्व में ही ले चुके हैं। इस संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए अपने जन्मदिवस पर यह संकल्प लिया कि अब वे गांव-गांव गली-गली जाकर सनातन धर्मावलंबियों को जगाएंगे। सबसे पहली यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए निकलेगी, इसकी जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी।  बता दें कि पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मोत्सव बागेश्वर धाम पर धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग पहुंचे। आधी रात से महाराजश्री के जन्मोत्सव के लिए आतिशबाजी शुरू हो गई थी। अपने जन्मोत्सव पर महाराजश्री ने एक नया संकल्प लिया कि वे अब गांव-गांव की यात्रा कर सनातन धर्मावलंबियों को धर्म के प्रति जगाएंगे। इतना ही नहीं गौमाता की रक्षा, गरीब कन्याओं के विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। महाराजश्री ने कहा कि वे अपनी पहली यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक निकालेंगे। इसी तरह सिलसिला शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका आशीर्वाद लिया। रात 12 बजे से आतिशबाजी शुरू हुई इसके बाद महाराजश्री ऊंट, बग्घी में बैठे और परिक्रमा की। ढोल, नगाड़ों की थाप पर महाराजश्री के अनुयायी झूमते नजर आए। संतों की पूजा कर लिया आशीर्वाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को आशीर्वाद देने पहुंचे ददरूआ धाम के महंत जी एवं पड़रिया धाम के महंत पूज्य किशोरदास महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज आदि संतों के चरणों की पूजा अर्चना की। दोपहर 3 बजे के बाद संतों का आशीर्वाद लेते हुए भक्तों को दर्शन देने मंच पर बैठे। संतों ने महाराजश्री के मंगल और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। भोजपुरी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। महाराजश्री ने सुबह 6 बजे अपने गुरुजी की पूजा की और प्रसाद लगाया। इस मौके पर चित्रकूट से पधारे अमितशरण दास, हनुमान गढ़ी अयोध्या से पधारे 8 साल के महंत राघव दास जी, केन्द्रीय राज्यमंत्री टोकन साहू, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, छतरपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 04 Jul 2024 11: 10 PM IST

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भारत हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पूर्व में ही ले चुके हैं। इस संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए अपने जन्मदिवस पर यह संकल्प लिया कि अब वे गांव-गांव गली-गली जाकर सनातन धर्मावलंबियों को जगाएंगे। सबसे पहली यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए निकलेगी, इसकी जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी। 

बता दें कि पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मोत्सव बागेश्वर धाम पर धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग पहुंचे। आधी रात से महाराजश्री के जन्मोत्सव के लिए आतिशबाजी शुरू हो गई थी। अपने जन्मोत्सव पर महाराजश्री ने एक नया संकल्प लिया कि वे अब गांव-गांव की यात्रा कर सनातन धर्मावलंबियों को धर्म के प्रति जगाएंगे। इतना ही नहीं गौमाता की रक्षा, गरीब कन्याओं के विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। महाराजश्री ने कहा कि वे अपनी पहली यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक निकालेंगे। इसी तरह सिलसिला शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका आशीर्वाद लिया। रात 12 बजे से आतिशबाजी शुरू हुई इसके बाद महाराजश्री ऊंट, बग्घी में बैठे और परिक्रमा की। ढोल, नगाड़ों की थाप पर महाराजश्री के अनुयायी झूमते नजर आए।

संतों की पूजा कर लिया आशीर्वाद
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को आशीर्वाद देने पहुंचे ददरूआ धाम के महंत जी एवं पड़रिया धाम के महंत पूज्य किशोरदास महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज आदि संतों के चरणों की पूजा अर्चना की। दोपहर 3 बजे के बाद संतों का आशीर्वाद लेते हुए भक्तों को दर्शन देने मंच पर बैठे। संतों ने महाराजश्री के मंगल और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। भोजपुरी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

महाराजश्री ने सुबह 6 बजे अपने गुरुजी की पूजा की और प्रसाद लगाया। इस मौके पर चित्रकूट से पधारे अमितशरण दास, हनुमान गढ़ी अयोध्या से पधारे 8 साल के महंत राघव दास जी, केन्द्रीय राज्यमंत्री टोकन साहू, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Posted in MP