बारातियों की गाड़ी में की गई तोड़फोड़। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरिया में बीते रात्रि एक विवाह समारोह के दौरान कुछ बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार बीते रात्रि बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया से एक बारात ग्राम अतरिया चौधरी मोहल्ला गई हुईं थी। जहां डीजे बंद करने की बात पर कुछ बारातियों और वधु पक्ष के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई।
कमलेश चौधरी पिता गणेश चौधरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पकरिया थाना बुढार ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपने बड़े पिताजी के लड़के (भाई) गोरे चौधरी की बारात में अजय चौधरी, राकेश चौधरी और यशदीप साकेत के साथ स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 18 सीए 5705 से ग्राम अतरिया थाना अमलाई गए हुए थे।
लड़का पक्ष से शादी में डीजे भी गया था। रात्रि में अंगूठी की रस्म हो रही थी, तभी छोटे चौधरी के घर के सामने, राकेश चौधरी पिता दऊआ चौधरी डीजे को बंद करवा दिया। उसी बात को लेकर विवाद होने के बाद गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है।
Comments