घटना स्थल पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
श्योपुर जिले में नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है। बीरपुर तहसील के एक गांव में एक पेड़ पर शव लटका मिला था। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे मौके पर पुलिस भी पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
परिजन और ग्रामीणों द्वारा पुलिस से मामले की जांच की बात कही। लेकिन पुलिस ने परिजनों से कह दिया कि आत्महत्या का मामला है। बल्कि परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि शव पेड़ से लटका मिला है, वह जो कपड़े पहनी हुई थी। वह कपड़े उल्टे पाए गए। सभी कपड़े उल्टे पहना पाया गए हैं। साथ ही चेहरे पर काटने के निशान मौजूद हैं और शरीर पर भी कुछ आपत्तिजनक निशान पाए गए हैं।
अब इस मामले पर परिजन पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। बल्कि परिजन साफ कर रहे हैं कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म के बाद उसको मारकर पेड़ से टांग दिया है। इधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने मामले में गंभीरता लेते हुए मर्डर नहीं है। लेकिन जांच भी अभी आना बाकी है, उससे ही पता लगेगा कि किशोरी के साथ कोई आपत्तिजनक घटना हुई है या फिर यह सुसाइड ही है।
सुबह किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ था और शव को जब अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो वहां पर काफी सारी चीज आपत्तिजनक थी। जैसे कि उल्टा पैजामा, चेहरे पर काटने के निशान एवं ऐसे कई शरीर पर निशान मिले, जिससे परिजन साफ कहते नजर आ रहे थे कि बच्ची के साथ कहीं न कहीं जबरन उसके साथ कोई घटना को अंजाम दिया है। अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने इस मामले में गंभीरता लिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद एक अन्य रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही वह रिपोर्ट आती है तो इस मामले में भी एक बड़ा खुलासा होगा।
Comments