खूनी-संघर्ष:-बड़े-भाई-ने-लोहे-के-घन-से-पीट-पीटकर-कर-दी-छोटे-भाई-की-हत्या,-खेत-की-जुताई-को-लेकर-हुआ-था-विवाद
मृतक सलीम का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डेहरिया में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। देर रात को इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह मृतक छोटे भाई का पोस्टमार्टम करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में खेत की जमीन की जुताई को लेकर विवाद था। बड़े भाई ने छोटे भाई पर लोहे के घन से हमला कर दिया। छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब फरार बड़े भाई की तलाश कर रही है। खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात दो भाइयों में खूनी संघर्ष इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने गुस्से में छोटे भाई की जघन्य हत्या कर दी। ग्राम डेहरिया में भाई-भाई के बीच खेत की जमीन की जुताई की बात पर कहासुनी हो गई थी। विवाद कर रहा बड़ा भाई चाहता था कि उसका बेटा ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर दें। छोटा भाई सलीम उसे ऐसा करने से रोक रहा था। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बड़े भाई मोजीलाल ने पास ही पड़े लोहे के बड़े घन से छोटे भाई सलीम पर कई बार वार कर दिया। इसमें छोटे भाई सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मोजीलाल मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । पिपलोद थाना प्रभारी एसएन पांडे ने बताया कि आदिवासी समाज से आने वाले दो भाइयों में खेत को ट्रैक्टर से जोतने की बात पर विवाद हुआ था। इसमें मोजीलाल ने अपने भाई सलीम की लोहे का घन मारकर हत्या कर दी है। आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मृतक सलीम का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डेहरिया में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। देर रात को इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह मृतक छोटे भाई का पोस्टमार्टम करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में खेत की जमीन की जुताई को लेकर विवाद था। बड़े भाई ने छोटे भाई पर लोहे के घन से हमला कर दिया। छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब फरार बड़े भाई की तलाश कर रही है।

खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात दो भाइयों में खूनी संघर्ष इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने गुस्से में छोटे भाई की जघन्य हत्या कर दी। ग्राम डेहरिया में भाई-भाई के बीच खेत की जमीन की जुताई की बात पर कहासुनी हो गई थी। विवाद कर रहा बड़ा भाई चाहता था कि उसका बेटा ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर दें। छोटा भाई सलीम उसे ऐसा करने से रोक रहा था। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बड़े भाई मोजीलाल ने पास ही पड़े लोहे के बड़े घन से छोटे भाई सलीम पर कई बार वार कर दिया। इसमें छोटे भाई सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मोजीलाल मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।

पिपलोद थाना प्रभारी एसएन पांडे ने बताया कि आदिवासी समाज से आने वाले दो भाइयों में खेत को ट्रैक्टर से जोतने की बात पर विवाद हुआ था। इसमें मोजीलाल ने अपने भाई सलीम की लोहे का घन मारकर हत्या कर दी है। आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Posted in MP