ujjain-news:-गेट-के-पास-सो-रहा-था-क्लीनर,-कुछ-ऐसा-हुआ-की-चली-गई-जान
ट्रक के गेट के पास सो रही था क्लीनर - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें उज्जैन में गुरुवार सुबह गहरी नींद में सो रहे एक क्लीनर की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मुन्नालाल पिता मांगीलाल उम्र 50 साल ट्रक पर क्लीनर था। वह ट्रक के साथ उंडासा स्थित शराब गोदाम पर गया था। रात में ट्रक वहीं खड़ा था और मुन्नालाल वाहन से उतरकर ट्रक के पास ही सो गया। गुरुवार तड़के भोपाल से कंटेनर वहां आया था और कंटेनर चालक वाहन को रिवर्स लेने लगा। इसी दौरान ट्रक के पास सोया मुन्नालाल कंटेनर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही कंटेनर का चालक मौके से भाग निकला। गोदाम के सुरक्षा गार्ड नितेश शुक्ला ने तत्काल मृतक के शव को वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को बरामद कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि कंटेनर भोपाल से शराब भरकर उंडासा छोड़ने आया था और वाहन गोदाम के गेट तक लाने के लिए चालक ने रिवर्स में लिया और हादसा हो गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी आ गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के बयान दर्ज कर लिए हैं और दुर्घटना करने वाले कंटेनर चालक की तलाश कर रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक के गेट के पास सो रही था क्लीनर – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन में गुरुवार सुबह गहरी नींद में सो रहे एक क्लीनर की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मुन्नालाल पिता मांगीलाल उम्र 50 साल ट्रक पर क्लीनर था। वह ट्रक के साथ उंडासा स्थित शराब गोदाम पर गया था। रात में ट्रक वहीं खड़ा था और मुन्नालाल वाहन से उतरकर ट्रक के पास ही सो गया।

गुरुवार तड़के भोपाल से कंटेनर वहां आया था और कंटेनर चालक वाहन को रिवर्स लेने लगा। इसी दौरान ट्रक के पास सोया मुन्नालाल कंटेनर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही कंटेनर का चालक मौके से भाग निकला। गोदाम के सुरक्षा गार्ड नितेश शुक्ला ने तत्काल मृतक के शव को वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को बरामद कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि कंटेनर भोपाल से शराब भरकर उंडासा छोड़ने आया था और वाहन गोदाम के गेट तक लाने के लिए चालक ने रिवर्स में लिया और हादसा हो गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी आ गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के बयान दर्ज कर लिए हैं और दुर्घटना करने वाले कंटेनर चालक की तलाश कर रही है।

Posted in MP