सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
जबलपुर सीबीआई की टीम ने साउथ ईस्टर्न रेलवे के पदस्थ नैनपुर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार को 39 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।
सीबीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश सोनी रेलवे में ठेकेदारी करता है। उसने नैनपुर में रेलवे का काम ठेके पर लिया था। कार्य के 13 लाख रुपये का बिल सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार ने रोक रखा था। ओमप्रकाश सोनी ने जब उदय से बिल पास करने के लिए कहा, तो उदय ने बिल की रकम की तीन प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत की रकम सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने 23 जून को 24 जून को ठेकेदार को फोन भी किया था। इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई जबलपुर में की थी। सीबीआई के टीम ने बुधवार देर शाम कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments