मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। यहां वे मीडिया से चर्चा करते हुए बोले, बाबा महाकाल हमें ऐसी शक्ति और सामर्थ्य दें, जिससे हम अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। महाकाल के दरबार में नरेंद्र सिंह तोमर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन पूजन किया और उनका आशीर्वाद लेने के साथ ही मनोकामना भी की।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। तोमर ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में हाथ जोड़कर लीन दिखाई दिए। भगवान का चांदी द्वार से पूजन अर्चन करने के साथ थी तिलक लगवाया। पुष्पहार पहना और नंदी हॉल में पहुंचकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
इस दौरान बाबा महाकाल का पूजन अर्चन पंडित प्रदीप पुजारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन आए थे तो बाबा महाकाल के दर्शन करना और उनका आशीर्वाद लेना मैं कभी भूला। आज भी मैंने भगवान के दर्शन किए और उनसे प्रार्थना की है कि हम सबको इतना शक्ति व सामर्थ्य दें, जिससे हम सब अपने दायित्वों का ठीक ठंग से निर्वहन कर सकें।
Comments