ट्रायल लेते समय कार नदी में जा गिरी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जानकारी के अनुसार सारंगपुर से आष्टा कार खरीदने के लिए आए युवकों की गाड़ी ट्रायल लेते समय पपनास नदी पर अचानक गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पार्वती पुलिस व अन्य लोग पहुंचे। घायलों को जैसे-तैसे कार से निकाला गया, लेकिन अधिक देर होने के कारण एक युवक की मौत हो गई।
पार्वती पुलिस ने बताया कि अज्जू कुरैशी पिता लालमियां (21) निवासी आवास काॅलोनी की मौके पर मौत हो गई। वहीं यासीन पिता सरवर खां निवासी आष्टा शादाब व दानिश निवासी सारंगपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि ये लोग सारंगपुर से आष्टा गाड़ी खरीदने के लिए आए हुए थे। युवक कार क्रमांक एमएच 50, 1140 का ट्रायल ले रहे थे। वे आष्टा से किलेरामा की ओर जा रहे थे कि चालक की लापरवाही के चलते कार नदी में जा गिरी और एक युवक की मौत हो गई। तीन घायलों के साथ वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
Comments