ऑनलाइन गेमिंग में हारे लाखों रुपये – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
20 जून को एक टोल कर्मी ने नलखेड़ा थाने में लूट की वारदात का प्रकरण दर्ज करवाया था, जिसमें टोल कर्मी ने नलखेड़ा पुलिस को बताया कि वह टोल प्लाजा से 140000 रुपए लेकर बैंक में जमा करने हेतु नलखेड़ा जा रहा था। इस दौरान काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसे चाकू से हमले से घायल कर दिया था। टोलकर्मी की शिकायत पर नलखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी।
जिसके मामले में नलखेड़ा पुलिस द्वारा आज 23 जून को लूट की वारदात का खुलासा किया गया। जिसमें पुलिस ने बताया घायल युवक श्यामसिंह पिता पूरसिंह निवासी ग्राम डोकर खेड़ी थाना गंगधार द्वारा झूठी लूट की वारदात रची गई थी। उसके साथ कोई लूट की वारदात नहीं हुई थी। टोल कर्मी ऑनलाइन एविएटर गेम में 1 लाख 50 हजार रुपए हार गया था और टोल प्लाजा के रुपए भी ऑनलाइन गेम में हार गया, जिसके कारण उसने झूठी लूट की वारदात की वारदात रची और पुलिस को गुमराह किया। पुलिस द्वारा टोलकर्मी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
Comments