दमोह में हेमलता पिता गुलजार लोधी निवासी बिलाई थाना हिंडोरिया को दोपहर में सोते समय बिच्छू ने डंक मार दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। बच्ची का इलाज करते डाक्टर
विस्तार Follow Us
दमोह के बिलाई गांव निवासी चार वर्षीय मासूम बच्ची की बिच्छू का डंक लगने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने जान बचाने पूरा प्रयास किया लेकिन मासूम की जान नही बच सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार चार वर्षीय हेमलता पिता गुलजार लोधी निवासी बिलाई थाना हिंडोरिया को दोपहर में सोते समय बिच्छू ने डंक मार दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। ड्यूटीरत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी, नर्स स्टाफ और वार्ड बॉय ने जान बचाने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
व्यारमा नदी में डूबे किशोर का मिला शव
दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यारमा में नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ टीम ने खोज लिया। जानकारी के अनुसार कनोजिया गांव निवासी अज्जू पिता तुलसी आदिवासी (8) शनिवार को नदी में डूब गया था और गहराई होने के कारण मिल नहीं पाया था। रविवार को एसडीआरएफ की टीम नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को खोज लिया और नदी से बाहर निकाला। पटेरा पुलिस ने बच्च के शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेजा।
Comments