Tamil Nadu Hooch Tragedy: प्रशासन ने बताया कि अवैध देशी शराब पीने से बीमार हुए 140 लोगों की हालत अभी स्थिर है. कल्लाकुरिचि के जिलाधिकारी एमएस प्रशांत ने बताया कि जिले में मंगलवार रात अवैध देशी शराब पीने से 193 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, हालांकि उनमें से 140 लोगों की हालत अभी स्थिर है. उन्होंने सदर अस्पताल में पीड़ितों से मिलने के बाद कहा, ‘जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: BJP workers hold protest over the Kallakurichi (Tamil Nadu) Hooch tragedy. 53 people have died in the tragedy.
The protestors were later detained by Police. pic.twitter.com/2XKgm1ySFI
— ANI (@ANI) June 22, 2024 बीजेपी ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी के खिलाफ बीजेपी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए मार्च किया. बीजेपी ने राज्य के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री एस मुथुसामी के तत्काल इस्तीफे की मांग की और राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया.
बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की बीजेपी ने इस घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की भी मांग की है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मौतों को राज्य प्रायोजित हत्या करार दिया और दक्षिणी राज्य में इस त्रासदी के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया. पूनावाला ने कहा, अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और उनमें से अधिकांश अनुसूचित जाति के थे. इस राज्य प्रायोजित हत्या पर कार्रवाई करने के बजाय द्रमुक इस जघन्य अपराध के खलनायकों को बचाने में लगी हुई है. राज्य में पहले भी हुई ऐसी ही घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि शराब माफिया और द्रमुक नेताओं के बीच सांठगांठ है और उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की.
Also Read: NTA मामले में एक्शन में केंद्र सरकार, हाई लेवल कमेटी गठित, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
Comments