jammu-kashmir:-जम्मू-कश्मीर-के-उरी-में-सुरक्षाबलों-ने-दो-आतंकी-को-किया-ढेर
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमले में इजाफा हुआ है. आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर यहां दहशत का माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, सेना के चौकस जवान और सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार (22 जून) को एक बार फिर आतंकियों ने एलओसी पार करने की कोशिश में थे. हालांकि उनकी कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. दो आतंकी ढेर आतंकी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जवानों ने इसे नाकाम कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई जो अभी भी जारी है. घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर के गोहल्लां इलाके में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गये है. Based on specific intelligence inputs, an anti infiltration Operation was launched in the Uri Sector. Contact was established with infiltrating terrorists and Operations are in progress: Indian Army pic.twitter.com/m1rwd9Vnhg — ANI (@ANI) June 22, 2024 19 जून को हुई थी मुठभेड़ इससे दो दिन पहले भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. 19 जून को बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच देर तक मुठभेड़ चली थी. मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकी को मार गिराया था. दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान से घबराकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला गौरतलब है कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर अचानक हमला किया था. आतंकियों ने शाम के समय बम पर हमला किया था. हमले के लिए आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही बस उनके जद में पहुंची आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इसी कड़ी में आतंकवादियों ने 11 और 12 जून को चत्तरगल्ला और कोटा टॉप इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया था जिसमें छह सैन्यकर्मी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.  Also Read: Fake Ghee: कहीं आप भी तो नहीं इस्तेमाल कर रहे नकली घी, मशहूर दुकानों में बिक रहा मिलावटी सामान

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमले में इजाफा हुआ है. आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर यहां दहशत का माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, सेना के चौकस जवान और सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार (22 जून) को एक बार फिर आतंकियों ने एलओसी पार करने की कोशिश में थे. हालांकि उनकी कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.

दो आतंकी ढेर
आतंकी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जवानों ने इसे नाकाम कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई जो अभी भी जारी है. घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर के गोहल्लां इलाके में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गये है.

Based on specific intelligence inputs, an anti infiltration Operation was launched in the Uri Sector. Contact was established with infiltrating terrorists and Operations are in progress: Indian Army pic.twitter.com/m1rwd9Vnhg

— ANI (@ANI) June 22, 2024 19 जून को हुई थी मुठभेड़
इससे दो दिन पहले भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. 19 जून को बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच देर तक मुठभेड़ चली थी. मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकी को मार गिराया था. दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान से घबराकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला
गौरतलब है कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर अचानक हमला किया था. आतंकियों ने शाम के समय बम पर हमला किया था. हमले के लिए आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही बस उनके जद में पहुंची आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इसी कड़ी में आतंकवादियों ने 11 और 12 जून को चत्तरगल्ला और कोटा टॉप इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया था जिसमें छह सैन्यकर्मी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

Also Read: Fake Ghee: कहीं आप भी तो नहीं इस्तेमाल कर रहे नकली घी, मशहूर दुकानों में बिक रहा मिलावटी सामान