घायलों का इलाज जारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शाजापुर जिले के निछमा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक समुदाय के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पत्थरों से हमला बोल दिया, जिसमें करीब आठ लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निघवाल ने बात करते हुए बताया कि सुनेरा थाना क्षेत्र के निछमा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद में जमकर पत्थर और लाठी डंडे चले। उन्होंने बताया कि गांव के राजाराम और दूसरे पक्ष के द्वारा किसी पुरानी रंजीश के चलते विवाद हुआ था, जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने राजाराम के परिवार पर पत्थरों से हमला करते हुए जमकर पत्थरबाजी कर दी।
इसमे राजाराम के परिवार के आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुनेरा पुलिस मौका स्थल पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाई। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, राजाराम की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के खिलाफ सुनेरा पुलिस ने प्रकरण पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तारी की प्रक्रिया की जा रही है।
Comments