hajj-pilgrims-:-98-भारतीय-हजयात्रियों-की-मौत
Hajj pilgrims : भारतीय हज यात्रियों की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस साल अबतक 175,000 हजयात्री मक्का गए थे, जिनमें से 98 हजयात्रियों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अधिकतर हजयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, कुछ यात्रियों की मौत गंभीर बीमारी और बुढ़ापे की वजह से भी हुई है. अराफत यानी हजयात्रा के दूसरे दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटना की वजह से हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 187 भारतीय हाजियों की मौत हुई थी. मक्का में 1000 से अधिक हजयात्रियों की मौत मक्का में 1000 से अधिक हजयात्रियों की मौत की सूचना है, जिसके बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी. सऊदी अरब में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से हजयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कई वृद्ध लोग भीषण गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है. मक्का में तापमान 52 डिग्री से अधिक है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस अवसर पर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की. फ्रांसिसी पत्रकार के वीजा खत्म होने के कारण देश छोड़ने के मामले पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि वह पत्रकार ओसीआई कार्ड धारक हैं. जो भी व्यक्ति ओसीआई कार्ड धारक हैं, उन्हें अपना काम जारी रखने के लिए वर्क परमिट की जरूरत होती है. उन्होंने मई 2024 में आवेदन किया था और अभी उसपर फैसला नहीं हुआ है. #WATCH | Delhi: On the death of Hajj pilgrims from India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "This year, 175,000 Indian pilgrims have visited Hajj so far… We have 98 Indian pilgrims who have died in Hajj…" pic.twitter.com/8vEVzOjQ8j — ANI (@ANI) June 21, 2024 सीमा पर शांति चाहता है भारत गलवान घाटी के मसले पर बात करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि सीमा पर शांति हो और इसके लिए हम प्रयास भी करते हैं. गलवान के मसले पर चीन के साथ दो स्तर पर बातचीत हो रही है. एक सैन्य स्तर पर और दूसरे राजनीतिक स्तर पर. हर समस्या का समाधान बातचीत से संभव है और हम गलवान में भी यह चाहते हैं. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना के जांबाजों ने विफल कर दिया था. इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. Also Read : CM Arvind Kejriwal: फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की ED Raid In Ranchi: रांची में ईडी का छापा, जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hajj pilgrims : भारतीय हज यात्रियों की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस साल अबतक 175,000 हजयात्री मक्का गए थे, जिनमें से 98 हजयात्रियों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अधिकतर हजयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, कुछ यात्रियों की मौत गंभीर बीमारी और बुढ़ापे की वजह से भी हुई है. अराफत यानी हजयात्रा के दूसरे दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटना की वजह से हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 187 भारतीय हाजियों की मौत हुई थी.

मक्का में 1000 से अधिक हजयात्रियों की मौत मक्का में 1000 से अधिक हजयात्रियों की मौत की सूचना है, जिसके बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी. सऊदी अरब में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से हजयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कई वृद्ध लोग भीषण गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है. मक्का में तापमान 52 डिग्री से अधिक है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस अवसर पर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की. फ्रांसिसी पत्रकार के वीजा खत्म होने के कारण देश छोड़ने के मामले पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि वह पत्रकार ओसीआई कार्ड धारक हैं. जो भी व्यक्ति ओसीआई कार्ड धारक हैं, उन्हें अपना काम जारी रखने के लिए वर्क परमिट की जरूरत होती है. उन्होंने मई 2024 में आवेदन किया था और अभी उसपर फैसला नहीं हुआ है.

#WATCH | Delhi: On the death of Hajj pilgrims from India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “This year, 175,000 Indian pilgrims have visited Hajj so far… We have 98 Indian pilgrims who have died in Hajj…” pic.twitter.com/8vEVzOjQ8j

— ANI (@ANI) June 21, 2024 सीमा पर शांति चाहता है भारत गलवान घाटी के मसले पर बात करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि सीमा पर शांति हो और इसके लिए हम प्रयास भी करते हैं. गलवान के मसले पर चीन के साथ दो स्तर पर बातचीत हो रही है. एक सैन्य स्तर पर और दूसरे राजनीतिक स्तर पर. हर समस्या का समाधान बातचीत से संभव है और हम गलवान में भी यह चाहते हैं. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना के जांबाजों ने विफल कर दिया था. इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे.

Also Read : CM Arvind Kejriwal: फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

ED Raid In Ranchi: रांची में ईडी का छापा, जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद