पुलिस गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले अपनी मां को बाइक पर बैठाकर दुरगांव लौट रहे ग्रामीण को तीन बदमाशों ने भरमार बंदूक के दम पर रोका था। बदमाशों ने शराब पीने के लिए पीड़ित से पांच हजार रुपये देने की अड़ीबाजी की। ग्रामीण के रुपए देने से इनकार करने पर तीनों बदमाशों ने उसे और उसकी मां को गालियां दीं और मारपीट भी की थी।
मामले की शिकायत पीड़ित फरियादी एलन और उसकी मां कलाबाई ने अहमदपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार एलन की मां कलाबाई ग्राम बावनपुरा देवरा गईं थीं, एक जून को वह उन्हें वापस लेकर दुरगांव लौट रहा था। इस दौरान गांव के मोड़ पर दुरगांव में ही रहने वाले आजाद उर्फ अज्जुतंवर ने अपने दो दोस्तों के साथ भरमार बंदूक लेकर खड़ा था। पास पहुंचने पर उसने बंदूक दिखाकर रोक लिया और शराब पीने के लिए 5 हजार रुपये की मांग करते हुए धमकाने लगा। पीड़ित एलन ने रूपए देने से मना किया तो अज्जु और उसके दोनों साथियों ने बाइक गिरा दी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान पीड़ित की मां घायल हो गईं।
एलन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आजाद उर्फ अज्जुतंवर और उसके दो साथियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों तेज सिह पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी ग्राम झिरी थाना अहमदपुर और कल्ला गुर्जर उर्फ राधेश्याम पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम पाटेर थाना अहमदपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर आजाद उर्फ अज्जुतंवर को गिरफ्तार कर उसके पास से भरमार बंदूक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Comments