mp-news:-mp-के-सभी-जिलों-में-शुरू-होंगे-pm-एक्सीलेंस-कॉलेज,नए-पाठ्यक्रम-में-कृषि-विमानन-के-कोर्स-होंगे-शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी 55 जिलों में एक साथ 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज से नागरिकों को जोड़े। कॉलेज के शुभारंभ कार्यक्रम में उनको बुलाएं। एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रोजगार परख पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें।  कृषि पाठ्यक्रम शुरू होंगे  उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग एक्सीलेंस कालेजों में कृषि पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। विद्यार्थियों को इसकी व्यवस्थित रूप से जानकारी प्रदान की जाए। प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसी छवि निर्मित करें कि अन्य राज्यों के बच्चे यहां पढ़ने आएं। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक अधोसंरचना विकास कार्य संपन्न और नए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराएं।  पर्यटन से सम्बंधित पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ किए जाए। विश्वविद्यालय भी बहुसंकाय सुविधा से युक्त होना चाहिए।  प्रदेश में ड्रोन नीति का निर्माण किया जाए प्रदेश में अकादमिक सत्र 2024 -25 से शुरू हो रहे नवीन पाठ्यक्रम जैसे बीएससी (एग्रीकल्चर) कोर्स,अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम और अन्य कोर्सेज की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाए।विमानन पाठ्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए।प्रदेश में ड्रोन नीति का निर्माण किया जाए। उच्च शिक्षा, उद्योग ,कृषि और  अन्य संबंधित विभागों में ड्रोन के उपयोग और  प्रशिक्षण के संबंध में रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। एकसीलेंस कॉलेज भारतीय ज्ञान परंपरा के केंद्र होंगे  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में  भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र खुलेगा। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने के लिए बस सुविधा भी दिलवाएं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी 55 जिलों में एक साथ 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज से नागरिकों को जोड़े। कॉलेज के शुभारंभ कार्यक्रम में उनको बुलाएं। एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रोजगार परख पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें। 

कृषि पाठ्यक्रम शुरू होंगे 
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग एक्सीलेंस कालेजों में कृषि पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। विद्यार्थियों को इसकी व्यवस्थित रूप से जानकारी प्रदान की जाए। प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसी छवि निर्मित करें कि अन्य राज्यों के बच्चे यहां पढ़ने आएं। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक अधोसंरचना विकास कार्य संपन्न और नए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराएं।  पर्यटन से सम्बंधित पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ किए जाए। विश्वविद्यालय भी बहुसंकाय सुविधा से युक्त होना चाहिए। 

प्रदेश में ड्रोन नीति का निर्माण किया जाए
प्रदेश में अकादमिक सत्र 2024 -25 से शुरू हो रहे नवीन पाठ्यक्रम जैसे बीएससी (एग्रीकल्चर) कोर्स,अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम और अन्य कोर्सेज की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाए।विमानन पाठ्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए।प्रदेश में ड्रोन नीति का निर्माण किया जाए। उच्च शिक्षा, उद्योग ,कृषि और  अन्य संबंधित विभागों में ड्रोन के उपयोग और  प्रशिक्षण के संबंध में रणनीति बनाकर कार्य किया जाए।

एकसीलेंस कॉलेज भारतीय ज्ञान परंपरा के केंद्र होंगे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में  भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र खुलेगा। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने के लिए बस सुविधा भी दिलवाएं।

Posted in MP