अमरवाड़ा उप चुनाव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा (अजजा) में उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन आठ नामांकन पत्र प्राप्त हुए। 14 जून से अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 26 पर्चे दाखिल किए गए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इन सभी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सोमवार, 24 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
बता दें, यह सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने से रिक्त हुई थी। अब भाजपा ने कमलेश शाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने धीरन शाह को गोंगपा ने देव रावेन भलावी को मैदान में उतारा है। यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
Comments