mp-news:-neet-ug-परीक्षा-परिणाम-में-धांधली-को-लेकर-कांग्रेस-का-विरोध,-आगर-मालवा-में-रैली-तो-उमरिया-में-धरना
आगर-मालवा/उमरिया Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 21 Jun 2024 08: 39 PM IST 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET UG 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें कुछ उम्मीदवारों को बड़े हुए अंक के बाद अनियमिताओं और पेपर लीक के आरोप के परिणाम सामने आए थे, जिसको लेकर 21 जून को कांग्रेस द्वारा आगर जिला मुख्यालय पर कंपनी गार्डन में धरना प्रदर्शन किया गया। रैली निकालकर आगर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण बरबड़े को सौंपा गया।  ज्ञापन में बताया कि NEET परीक्षा में इस बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं और एनडीए सरकार की हताशा, निष्क्रियता और चुप्पी के खिलाफ ये प्रदर्शन किया जा रहा है। NEET-UG 2024 परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है, जिसमें हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इसके साथ कांग्रेस द्वारा नर्सिंग घोटाले को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो जल्दी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।   उमरिया- अक्षम्य अपराध है छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कांग्रेस ने शनिवार को गांधी चौक उमरिया मे धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं मे दलाली और फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही मे सम्पन्न नीट परीक्षा मे जिस तरह पैसे लेकर परीक्षा दिलाने का भंडाफोड़ हुआ है, उससे पूरी प्रक्रिया ही संदेह के दायरे में आ गई है। सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि मोदी जी के एक फोन से यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक गया। फिर देश मे बच्चों के साथ हो रहा अन्याय क्यों नहीं रोका जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां खुले आम पैसे लेकर पर्चे लीक कराये जा रहे हैं। इस धांधली में भाजपा की संलिप्तता है। उन्होंने कहा कि यह केवल फर्जीवाड़ा नहीं, देश के भविष्य पर प्रहार और छात्रों व उनके अभिभावकों की भावनाओं के साथ क्रूर खिलवाड़ है। मोदी सरकार को बर्खास्त करें महामहिम विरोध प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, उदय प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह, संजय अग्रवाल आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा पर करारे प्रहार किए और महामहिम राष्ट्रपति से मोदी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुरदास सचदेव, सावित्री सिंह, तिलकराज सिंह, मयंक सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू, पीएन राव, लालबहादुर सिंह, सरिता सोनी, रेखा सिंह, अयाज खान, ताजेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आगर-मालवा/उमरिया Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 21 Jun 2024 08: 39 PM IST

4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET UG 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें कुछ उम्मीदवारों को बड़े हुए अंक के बाद अनियमिताओं और पेपर लीक के आरोप के परिणाम सामने आए थे, जिसको लेकर 21 जून को कांग्रेस द्वारा आगर जिला मुख्यालय पर कंपनी गार्डन में धरना प्रदर्शन किया गया। रैली निकालकर आगर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण बरबड़े को सौंपा गया। 

ज्ञापन में बताया कि NEET परीक्षा में इस बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं और एनडीए सरकार की हताशा, निष्क्रियता और चुप्पी के खिलाफ ये प्रदर्शन किया जा रहा है। NEET-UG 2024 परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है, जिसमें हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इसके साथ कांग्रेस द्वारा नर्सिंग घोटाले को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो जल्दी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
 

उमरिया- अक्षम्य अपराध है छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
कांग्रेस ने शनिवार को गांधी चौक उमरिया मे धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं मे दलाली और फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही मे सम्पन्न नीट परीक्षा मे जिस तरह पैसे लेकर परीक्षा दिलाने का भंडाफोड़ हुआ है, उससे पूरी प्रक्रिया ही संदेह के दायरे में आ गई है।

सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि मोदी जी के एक फोन से यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक गया। फिर देश मे बच्चों के साथ हो रहा अन्याय क्यों नहीं रोका जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां खुले आम पैसे लेकर पर्चे लीक कराये जा रहे हैं। इस धांधली में भाजपा की संलिप्तता है। उन्होंने कहा कि यह केवल फर्जीवाड़ा नहीं, देश के भविष्य पर प्रहार और छात्रों व उनके अभिभावकों की भावनाओं के साथ क्रूर खिलवाड़ है।

मोदी सरकार को बर्खास्त करें महामहिम
विरोध प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, उदय प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह, संजय अग्रवाल आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा पर करारे प्रहार किए और महामहिम राष्ट्रपति से मोदी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुरदास सचदेव, सावित्री सिंह, तिलकराज सिंह, मयंक सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू, पीएन राव, लालबहादुर सिंह, सरिता सोनी, रेखा सिंह, अयाज खान, ताजेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

Posted in MP