ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शाजापुर जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम दिल्लौद के पास बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रेल पटरी के पास घूम रहीं 17 गायों की हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, दो गाय घायल हो गईं। उनका उपचार किया जा रहा है। मृत गायों को नगर पालिका की टीम द्वारा जमीन में दफनाया गया। गायों की दर्दनाक मौत से ग्राम दिल्लौद के ग्रामीण गमगीन हैं।
जानकारी के मुताबिक रेल गाड़ी क्रमांक 09525, हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की शाम 4 से 5 बजे के लगभग शाजापुर रेलवे स्टेशन से पहले ग्राम लोंदिया के समीप से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रैक पर गायों का एक झुंड आ गया, चालक जब तक ट्रेन को कंट्रोल करता करीब 19 गाय उसकी चपेट में आ गईं। इनमें से 17 की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। बता दें, यह ट्रेन गुजरात के जामनगर स्थित हापा नगर से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन शहर तक चलती है।
शाजापुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरसी मीणा के अनुसार मवेशियों के ट्रेन की चपेट में आने के बाद ट्रेन लगभग 40 मिनट मौके पर खड़ी रही। जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस हादसे से दिल्लौद के ग्रामीण दुखी हैं।
Comments