मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोला। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोला। प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर विजयवर्गीय ने इसे परिवारवाद करार दिया। उन्होंने कहा यह सीधी-सीधा परिवारवाद है, यही कारण है कि कांग्रेस को परिवार की पार्टी कहा जाता है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे तो रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जोधपुरी सूट सिलवा लिए थे, अब उनका क्या होगा।
दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर रहे। वे यहां बलिदान मेले के मुख्य समारोह में शामिल हुए। देर रात भोपाल रवाना होने से पहले उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं।
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बैठक हुई थी। इसके बाद खरगे ने ऐलान किया था कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। इसके लेकर अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से पलटवार किया गया है।
कैलाश राहुल की कर चुके हैं तारीफ
इससे पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद छह जून को कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहुत मेहनत की जिसका उन्हें फल मिला। बेचारे पैदल चले, गांव गांव दौड़ लगाई, जिम गए। हमारा मानना है कि विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए।
Comments