damoh:-बीच-सड़क-पर-खड़ी-ईंटों-से-भरी-पंचर-ट्रॉली-से-टकराई-कार,-स्कूली-बस-और-बाइक-सवार,-एक-युवक-गंभीर-घायल
सड़क पर खड़ी ईंटों से भरी ट्रॉली विस्तार Follow Us जानकारी के अनुसार पाटन तेंदूखेड़ा मार्ग पर पंडा बाबा से 2 किमी दूर ईंटों से भरी एक ट्रॉली के दोनों टायर पंचर हो गए। जिससे ट्रैक्टर चालक ईंटों से भरी ट्राली को बीच सड़क पर खड़ा करके मौके से चला गया। हाईवे पर बीच सड़क पर खड़ी पंचर ईंटों से भरी ट्राली से एक टवेरा कार टकराई और एक स्कूली बस ट्राली से टकरा गई। हादसे में तवेरा कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी वाहन से पाटन स्वास्थय केंद्र से जबलपुर ले जाया गया। वहीं नई स्कूल बस भी एक कार को बचाने के चक्कर में सड़क पर खड़ी ट्राली से टकरा गई और सामने से क्षतिग्रास्त हो गई। सड़क पर खड़ी पंचर ट्रॉली से तीन बाइक सवार भी टकराकर घायल हो गए जो इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। क्योंकि घटनास्थल से पाटन पास होने के कारण वह तेंदूखेड़ा छोड़कर पाटन स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर बाइक सवारों ने इलाज कराया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के गंजबासोदा से तवेरा कार लेकर जबलपुर जा रहे संजय शर्मा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पाटन के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। बताया गया है कि संजय शर्मा का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है अंदरुनी चोटें आई हैं। वहीं घटनास्थल पर मिले गोलू मालवीय ने बताया कि वह इंदौर के पीतमपुर से स्कूल की बस छोड़ने के लिए जबलपुर जा रहा था, लेकिन रास्ते में सड़क पर खड़ी पंचर ट्रॉली से बस एक कार को बचाने के चक्कर में टकरा गई। हादसे में बस और एक टवेरा कार सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रास्त हो गए। घटना की सूचना तेन्दूखेड़ा पुलिस और डायल 100 को दी गई है। मौके पर पहुंची डायल 100 के पायलट व पुलिसकर्मियों द्वारा पंचर ट्रॉली से ईंटों को उतारकर ट्रॉली के आजू-बाजू सड़क पर रखा गया, जिससे कोई और घटना ना हो।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क पर खड़ी ईंटों से भरी ट्रॉली

विस्तार Follow Us

जानकारी के अनुसार पाटन तेंदूखेड़ा मार्ग पर पंडा बाबा से 2 किमी दूर ईंटों से भरी एक ट्रॉली के दोनों टायर पंचर हो गए। जिससे ट्रैक्टर चालक ईंटों से भरी ट्राली को बीच सड़क पर खड़ा करके मौके से चला गया। हाईवे पर बीच सड़क पर खड़ी पंचर ईंटों से भरी ट्राली से एक टवेरा कार टकराई और एक स्कूली बस ट्राली से टकरा गई। हादसे में तवेरा कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी वाहन से पाटन स्वास्थय केंद्र से जबलपुर ले जाया गया।

वहीं नई स्कूल बस भी एक कार को बचाने के चक्कर में सड़क पर खड़ी ट्राली से टकरा गई और सामने से क्षतिग्रास्त हो गई। सड़क पर खड़ी पंचर ट्रॉली से तीन बाइक सवार भी टकराकर घायल हो गए जो इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। क्योंकि घटनास्थल से पाटन पास होने के कारण वह तेंदूखेड़ा छोड़कर पाटन स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर बाइक सवारों ने इलाज कराया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के गंजबासोदा से तवेरा कार लेकर जबलपुर जा रहे संजय शर्मा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पाटन के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।

बताया गया है कि संजय शर्मा का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है अंदरुनी चोटें आई हैं। वहीं घटनास्थल पर मिले गोलू मालवीय ने बताया कि वह इंदौर के पीतमपुर से स्कूल की बस छोड़ने के लिए जबलपुर जा रहा था, लेकिन रास्ते में सड़क पर खड़ी पंचर ट्रॉली से बस एक कार को बचाने के चक्कर में टकरा गई। हादसे में बस और एक टवेरा कार सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रास्त हो गए। घटना की सूचना तेन्दूखेड़ा पुलिस और डायल 100 को दी गई है। मौके पर पहुंची डायल 100 के पायलट व पुलिसकर्मियों द्वारा पंचर ट्रॉली से ईंटों को उतारकर ट्रॉली के आजू-बाजू सड़क पर रखा गया, जिससे कोई और घटना ना हो।

Posted in MP