चिमनगंज मंडी थाना, उज्जैन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन शहर के तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाले ई-रिक्शा चालक ने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक ई-रिक्शा चलाता था और खून की कमी की बीमारी से परेशान था।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा रोड स्थित तिरुपतिधाम कॉलोनी में रहने वाला राजकरण पिता गोपाल शर्मा उम्र 50 साल ई-रिक्शा चलाता था और उसे खून की कमी तथा शरीर में खून नहीं बनने की बीमारी थी, जिसके चलते वह परेशान चल रहा था। सोमवार शाम को उसने अपने घर में जहर खा लिया और इसके बाद जहर की बोतल अपने बच्चों को बताई।
हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर चिमनगंज मंडी ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
Comments