आकाशीय बिजली – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ी घटना सामने आई है। भितरवार क्षेत्र के करहिया गांव में तेज आंधी और बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि इसमें एक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में राजस्व अधिकारी पहुंचे हुए थे और किसानों के खेत पर सीमांकन का काम चल रहा था। राजस्व निरीक्षक और पटवारी भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन बारिश और बिजली चमकने से पहले वह एक घर में बैठ गए और पांच किसान पेड़ के नीचे खड़े रहे। इस दौरान बिजली गिरने से यह बड़ा हादसा हो गया। मृतकों के शवों को ग्वालियर भेजा गया है और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बिजली गिरने के दौरान इनकी हुई मौत
पप्पू परमार पुत्र बापू परमार उम्र 50 साल
कुकू तिवारी पुत्र सियाशरण तिवारी उम्र 65 साल
हरी सिंह कुशवाह पुत्र मान सिंह कुशवाह उम्र 30 साल
बल्ली कुशवाह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह उम्र 40 साल
उदयभान सिंह कुशवाह पुत्र बालूलाल कुशवाह उम्र 22 साल घायल हुए
Comments