पीड़ित पिता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छतरपुर जिले में नौगांव थानांतर्गत आने वाली लुगासी चौकी क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा में गत 19 अप्रैल को एक युवक ने अपनी शादी से दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, पिता को यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। इसलिए उसने पुलिस से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की मांग की थी, जो कि पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है।
मंगलवार को मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है।चौखड़ा निवासी तुल्ली अहिरवार ने बताया कि उसके 23 वर्षीय पुत्र संदीप का विवाह 23 अप्रैल को ग्राम लहेरा पुरवा में होना था। विवाह से दो दिन पहले 19 अप्रैल को उसका शव खेत पर महुआ के पेड़ पर लटका मिला था।
तुल्ली को यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसके चलते उसने लुगासी चौकी पुलिस से मामले की बारीकी से जांच करने की मांग की थी। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। तुल्ली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है।
Comments