पंत ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक मामले में एसआईटी बनाई, लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने पेपर लीक करने वालों के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट कमेटी बनाई है। इंदौर के कांग्रेस प्रभारी रवि जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता मृणाल पंत। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
एमबीए पर्चा लीक मामले में अब कांग्रेस सरकार को घेरने मेें कोई कसर बाकी नहीं रख रही है। सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता मृणाल पंत ने इंदौर में एमबीए पर्चा लीक करने के लिए दोषी पाए गए कालेज के संचालक अक्षय बम पर आरोप लगाए।
उन्होंनेे कहा कि केंद्र के पर्चा लीक काननू के अनुसार परीक्षा को गोपनीयता भंग करने के मामले में काॅॅलेज संचालक भी जिम्मेदार है, लेकिन भाजपा सरकार ने बम को बचाकर दल बदल का पुरस्कार दिया है।
उन्होंने कहा कि अक्षय के खिलाफ कड़ा एक्शन न हो, इसके लिए विश्व विद्यालय कार्यपरिषद बैठक में शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े खुद आए और पांच लाख का जुर्माना तय कर मामला रफा दफा कर दिया।
पंत ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक मामले में एसआईटी बनाई, लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने पेपर लीक करने वालों के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट कमेटी बनाई है। इंदौर के कांग्रेस प्रभारी रवि जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। उन्हें पेपर लीक करने वालों को बचाने में ज्यादा रुचि है।
Comments