महाकाल मंदिर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान का पूजन अर्चन व अभिषेक किया। उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान की पूजा अर्चना की।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने जानकारी देते हो बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। जहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा महाकाल का पूजन किया। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के साथ ही एक संकल्प भी लिया। इसके बाद वे नंदी हॉल में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का ध्यान लगाया और पूजन अर्चन करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही।
Comments