manipur-violence:-मणिपुर-की-स्थिति-पर-गृहमंत्री-अमित-शाह-ने-बुलाई-हाई-लेवल-मीटिंग
Manipur Violence: मणिपुर की हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. बैठक में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी मौजूद रहेंगे. बैठक शाह 4 बजे के करीब होगी. गृह मंत्री शाह हालात पर समीक्षा करेंगे. मणिपुर की राज्यपाल ने गृह मंत्री शाह से की मुलाकात मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मणिपुर में एक साल से भी अधिक समय पहले जातीय संघर्ष भड़कने के बाद से रुक-रुक कर हिंसा हो रही है. शाह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मोहन भागवत ने मणिपुर की स्थिति पर जताई थी चिंता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार 10 जून को मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था, संघर्ष प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने चुनावी बयानबाजी से बाहर आकर देश के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, मणिपुर पिछले एक साल से शांति स्थापित होने की प्रतीक्षा कर रहा है. दस साल पहले मणिपुर में शांति थी. ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा बढ़ गई है. आरएसएस प्रमुख ने कहा था, मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा. चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इसकी तपिश का सामना कर रहे हैं. मणिपुर में पिछले साल मई से जारी है हिंसा पिछले साल मई में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. इस आगजनी में मकान और सरकारी इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से ताजा हिंसा की सूचना आयी हैं. Also Read: Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया Also Read: PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे, किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित Also Read: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले ने बढ़ाई सरकार की चिंता, गृह मंत्री शाह ने की हाई लेवल बैठक

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manipur Violence: मणिपुर की हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. बैठक में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी मौजूद रहेंगे. बैठक शाह 4 बजे के करीब होगी. गृह मंत्री शाह हालात पर समीक्षा करेंगे.

मणिपुर की राज्यपाल ने गृह मंत्री शाह से की मुलाकात मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मणिपुर में एक साल से भी अधिक समय पहले जातीय संघर्ष भड़कने के बाद से रुक-रुक कर हिंसा हो रही है. शाह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

मोहन भागवत ने मणिपुर की स्थिति पर जताई थी चिंता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार 10 जून को मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था, संघर्ष प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने चुनावी बयानबाजी से बाहर आकर देश के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, मणिपुर पिछले एक साल से शांति स्थापित होने की प्रतीक्षा कर रहा है. दस साल पहले मणिपुर में शांति थी. ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा बढ़ गई है. आरएसएस प्रमुख ने कहा था, मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा. चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इसकी तपिश का सामना कर रहे हैं.

मणिपुर में पिछले साल मई से जारी है हिंसा पिछले साल मई में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. इस आगजनी में मकान और सरकारी इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से ताजा हिंसा की सूचना आयी हैं.

Also Read: Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

Also Read: PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे, किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Also Read: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले ने बढ़ाई सरकार की चिंता, गृह मंत्री शाह ने की हाई लेवल बैठक