गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गोंडवाना पार्टी ने अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। छिंदवाड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंग ने सामूहिक रूप से घोषणा करते देवरावन भलावी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। देवरावन 19 जून को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अमान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस के चलते दोबारा से देव रावन भलावी को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। बता दें कि देवरावन भलावी को लोकसभा चुनाव 2024 में 50000 से ज्यादा वोट मिले थे। विधानसभा चुनाव में भी देवरावन ने भाजपा और कांग्रेस को अच्छी टक्कर दी थी। ऐसे में उपचुनाव में देवरावन को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।
यह है उपचुनाव का कार्यक्रम
भाजपा ने उपचुनाव के लिए कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया है। शाह लोकसभा चुनाव के बीच इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। उपचुनाव के लिए यहां 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 21 जून तक चलेगी। 24 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की तलाश की जा रही है।
Comments