सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन के पानबिहार में शुक्रवार रात शादी के जुलूस में डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा था। इस पर आरक्षक ने आवाज कम करने को कहा तो जुलूस में शामिल लोगों ने विवाद कर लिया और आरक्षक के साथ मारपीट की। पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि कल रात पान बिहार चौकी और अस्पताल के बीच शादी का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान डीजे तेज आवाज में बज रहा था। इस पर वहां मौजूद आरक्षक शैलेन्द्र धाकड़ निवासी पानबिहार ने आचार संहिता का हवाला देते हुए डीजे की आवाज कम करने को कहा तो जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया।
आरोपियों ने आरक्षक शैलेन्द्र धाकड़ के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और धमकी देकर भाग निकले। पिटाए आरक्षक की शिकायत पर घटिया थाना पुलिस ने कमल भाटी निवासी माकड़ोन सहित अन्य के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन, शासकीय कार्य में बांधा डालने सहित मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
Comments